होठों को गुलाबी करने के कुछ असरदार आसान उपाय

निम्बू पर चीनी लगाकर होंठों को स्क्रब करने से होंठों का कालापन दूर होता है और होंठों का रंग गुलाबी हो जाता है।

सक्रबिंग

सक्रबिंग

होंठों को कभी रुखा न रहने दे हमेशा अपने पास लिपबाम रखे, रूखापन मससूस होने पर लगा ले ।

लिपबाम

लिपबाम

सस्ती और घटिया लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से होंठों का रंग काला पड़ जाता है इसलिए हमेशा अच्छी लिपस्टिक का इस्तेमाल करे ।

लिपस्टिक

लिपस्टिक

रात को सोने से पहले होंठों पर रोजाना बादाम के तेल से मालिश करने से कुछ दिनों में होंठों का रंग गुलाबी हो जाता है ।

मालिश

मालिश

बादाम का तेल आपके होठों को सॉफ्ट बनाने तथा कालापन हटाने का काम करता है।

बादाम का तेल

बादाम का तेल

 दरअसल, शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। इसके अलावा नींबू के साथ शहद का इस्तेमाल त्वचा के रूखेपन को दूर करने में मदद कर सकता है

नींबू और शहद

नींबू और शहद

जैतून का तेल जिसे ऑलिव ऑयल भी कहते हैं यह lips स्किन को हेल्थी रखता है।

जैतून का तेल

जैतून का तेल