शुभ कार्य में पहला वंदन, करते हैं हम पार्वती नंदन, स्वीकार निमंत्रण करना, आपका करते हैं अभिनन्दन।।
गणेश जी का रूप कितना प्यारा है गणेश जी की चेहरा कितना सुहाना है जिस पर आती है कोई मुसीबत उसे गणेश जी ने तो संभाला है।।
हर दिल में गणेश जी बसते हैं, हर इंसान में उनका वास है। तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार सभी के लिए खास है।।
गणेश जी की ज्योति से सब को नुर मिलता है। सबके दिलों को सुरूर मिलता है जो भी जाता है गणेश जी के द्वार उनको कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।।
गणपती बाप्पा मोरया शायरी
आपका और आपकी खुशियों का जन्म जन्म तक साथ हो आपकी तरक्की कि किसी की जुबां पर हो जब भी आया पर मुसीबत तो गणेश जी आपके साथ हो।।
उम्मीद के कई फूल खिले खुशी आपको मिले कभी ना हो दुखो का सामना यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।।
खुशियों से झोली भर लो जी, स्वीकार प्रार्थना कर लो जी, मिल जाये आशीष तुम्हारा, विघ्न हमारे हर लो जी।।
पुष्प चढ़ाओ, मोदक लाओ, गणपति बप्पा आये हैं, एक वर्ष के बाद फिर से वही दौर सा लाये हैं।।
मनःकामना सबकी पूरी करते हैं, खुशियों से सबकी झोली भरते हैं, हम जो सच्चे मन से याद करें तो, अवरोध हमारे सभी टलते हैं।।
कोई किसी को ना मजबूर करें, हे गणेश आप सबके संकट दूर करें।