Bike insurance करते समय रखे इन खास बातो का ध्यान।

क्या आपके पास भी बाइक है। और आप भी अपने बाइक का फर्स्ट टाइम इंश्योरेंस करवा रहे हो। आप सोच रहे होगे कि बाइक का कौन सा इंश्योरेंस करवाएं। लेकिन आपको इंश्योरेंस के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।

लेकिन आप चाहते हैं कि मे अपनी बाइक का कौन सा इंश्योरेंस करवाऊ। और किस कंपनी का करवाऊ। जो मेरे लिए और मेरी बाइक के लिए उपयोगी साबित हो।

तो दोस्तों आपको टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप बाइक का कौन सा इंश्योरेंस करवाना चाहिए। साथ में इंश्योरेंस में क्या-क्या add-ons होने चाहिए। और इंश्योरेंस करवाते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

बाइक का कौन सा इंश्योरेंस करवाना चाहिए।

देखो बेसिकली जनरल इंश्योरेंस दो प्रकार के होते हैं। पहला है comprehensive insurance, जिसे फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस भी कहते हैं। और दूसरा है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

Comprehensive insurance

सबसे पहले तो आप यह समझो कि इन दोनों इंश्योरेंस का मतलब क्या होता है। comprehensive insurance का मतलब है संपूर्ण या समग्र इंश्योरेंस। यह इंश्योरेंस सभी प्रकार की दुर्घटना का मुआवजा प्रदान करता है।

चाहे आपकी बाइक से किसी संपत्ति का, किसी व्यक्ति का या फिर किसी भी प्रकार का नुकसान हुआ हो । उसका मुआवजा प्रदान करता है। साथ में यह आपकी गाड़ी का जो भी नुकसान हुआ है। उसका भी भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। अगर आपने फर्स्ट पार्टी इंश्योरेंस लिया हो तो।

आसान भाषा में कहें तो यह इंश्योरेंस दोनों दुर्घटना में ग्रस्त हुए पार्टी के नुकसान को भरपाई करती है। इसमें आपकी गाड़ी की चोरी हुई तो भी मुआवजा मिलता है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस

इस इंश्योरेंस के नाम से ही पता लगाया जा सकता है, कि यह किसी थर्ड व्यक्ति के नुकसान की भरपाई करती है। मतलब अगर आपकी बाइक से सामने वाले का किसी भी प्रकार का नुकसान होता है तो आपके इंश्योरेंस कंपनी उसका भुगतान करती है।

लेकिन इस इंश्योरेंस में दुर्घटना के दौरान अगर आपका नुकसान हुआ है। तो वह बीमा कंपनी द्वारा भुगतान नहीं किया जाता। अगर आपकी बाइक चोरी हो जाती है। तो भी आपकी बाइक का भुगतान नहीं किया जाएगा।

बाइक इंश्योरेंस कौन सी कंपनी का करवाना चाहिए।

वैसे तो बाइक इंश्योरेंस किसी भी कंपनी का करवा सकते हैं। लेकिन आपको बाइक इंश्योरेंस एक भरोसेमंद कंपनी के साथ का करवाना चाहिए। जोकि IRDA में रजिस्टर हो। वैसे तो सभी इंश्योरेंस कंपनियां आईआरडीए के रजिस्टर में ही होती है।

इसी के साथ में आपको हमेशा देखना चाहिए कि कौन सी कंपनी क्लेम कितनी जल्दी पास करती है। और कौन सी कंपनी आपकी गाड़ी का कवरेज ज्यादा प्रदान करती है। कौन सी कंपनी का प्रीमियम कम हो और अफोर्डेबल, उचित हो।

आप बाइक का इंश्योरेंस इन क्वालिटी वाली कंपनियों का ही करवाए तो ज्यादा बेहतर रहता है।

  • Bajaj Allianz
  • Digit
  • Reliance general insurance
  • ICICI Lombard

बाइक इंश्योरेंस करवाते समय इन बातों का खास ध्यान रखें।

comprehensive insurance policy

आप जब भी अपनी बाइक का इंश्योरेंस करवाते हो तो हमेशा कॉन्फ्रेंसिंग इंश्योरेंस पॉलिसी का चयन करना चाहिए। क्योंकि यह पॉलिसी किसी भी प्रकार का नुकसान व दुर्घटना की भरपाई करती है। यह पॉलिसी दोहरा भुगतान प्रणाली का को फॉलो करती है। इसलिए ज्यादा फायदेमंद है।

पर्सनल एक्सीडेंट कवर

आपको बाइक की पॉलिसी करते समय हमेशा पॉलिसी में पर्सनल एक्सीडेंट add-on जरूर करवाएं। इसे add-on करवाने से अगर आप भी क्षतिग्रस्त होते हैं। तो कंपनी आपका भी इलाज करवाती है ।

अगर आपके पास पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस पहले से ही है तो आप उसे भी उस पॉलिसी में जोड़ सकते हो। अगर आपके पास पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस नहीं है तो आप यहां से खरीद सकते हैं जोकि ₹400 मैं 1500000 तक का कवरेज देती है।

मार्केट वैल्यू जरूर देखें

जब भी आप फर्स्ट पार्टी का इंश्योरेंस करवाते हैं। तो उस कंपनी के द्वारा आपकी बाइक या साधन की एक मार्केट वैल्यू लगाई जाती है। तो आप उसे इंश्योरेंस करने से पहले जरूर चेक करें।

इंश्योरेंस कंपनी अपने प्रीमियम को कम करने के लिए आपकी बाइक की मार्केट वैल्यू कम लगा सकती है। इसलिए आप अपने बाइक की मार्केट वैल्यू हमें से ज्यादा रखें। इससे आपके बाइक का इंश्योरेंस प्रीमियम थोड़ा ज्यादा आएगा। लेकिन यह आपके लिए फायदेमंद होगा।

इंश्योरेंस हमेशा एजेंट से करवाए।

आपका मैसेज बाइक इंश्योरेंस एजेंट के द्वारा ही करवाना चाहिए बल्कि बाइक इंश्योरेंस ही नहीं किसी भी प्रकार का इंश्योरेंस आपको एजेंट के द्वारा ही करवाना चाहिए अगर भविष्य में क्लेम की आवश्यकता पड़ती है तो एजेंट के द्वारा क्लेम की प्रोसेस जल्दी फाइनल हो जाती है।

वो किसी प्रकार की दिक्कत आने पर आप उस एजेंट से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

नियम एवं शर्तें जरूर देखें

बाइक इंश्योरेंस करवाते समय अपनी कंपनी की नियम एवं शर्तें आवश्यक पढ़ें। अगर आपको कुछ नियम व शर्तें मंजूर नहीं है। तो आप किसी दूसरी कंपनी की पॉलिसी लीजिए।

Leave a Comment