Table of Contents
25+ suvichar | सर्वश्रेष्ठ aaj ka suvichar हिंदी में | suvichar image के साथ
सर्वश्रेष्ठ सुविचार कोट्स (हिंदी में) संग्रहित किया गया है जो आपको जीवन में निर्मलता लायेंगे । हमें उम्मीद है, 25 suvichar quotes in hindi आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे ।
—————————————————–
Best collection of suvichar in Hindi-
सिर्फ दुनिया के सामने जीतने
वाला ही “विजेता” नहीं होता,
किन “रिश्तों” के सामने कब
और कहाँ पर “हारना” है,
यह जानने वाला भी विजेता होता है ।।
“उपलब्धि” और “आलोचना”
एक दूसरे के मित्र हैं !!
उपलब्धियां बढ़ेगी तो निश्चित
ही आपकी आलोचना भी बढ़ेगी ।।
कोई भी आपसे परफेक्ट होने की उम्मीद नहीं कर रहा है, पर क्या आप बेहतर होने की लगातार कोशिश कर रहे है । बस यही मायने रखता है ।।
—————————————————–
Suvichar In Hindi ! बेस्ट सुविचार हिंदी में-
सुन लेने से
कितने सारे सवाल सुलझ जाते है…
सुना देने से
हम फिर से वही उलझ जाते है। ।
अच्छे इन्सान की सबसे पहली
और सबसे आखिरी निशानी ये है
कि
वो उन लोगों की भी इज्जत करता है
जिनसे उसे किसी किस्म के फायदे की
उम्मीद नही होती..!
सफलता हमेशा आपको निजी तौर पर गले लगाती है … लेकिन असफलता आपको हमेशा सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मारती है …
—————————————————–
Suvichar good morning hindi
आपका दिन मंगलमय हो
आलोचना मे छिपा हुआ “सत्य”
“और”
प्रशंसा में छिपा “झूठ”
यदि मनुष्य समझ जाये तो…
आधी समस्याओं का समाधान
अपने आप हो जायेगा।।
दौलत सिर्फ रहन सहन का
स्तर बदल सकती है;
बुद्धि नियत और तकदीर नहीं ।।
प्रेम, सम्मान और अपमान…
ये एक निवेश की तरह है,
जितना हम दूसरों को देते है,
वो हमें जरूर
ब्याज सहित वापस मिलता है ।।
—————————————————–
Suvichar status images
मिलता तो बहुत है
इस जिंदगी में,
बस हम गिनती उसी की करते है,
जो हासिल न हो सका …
कोई नहीं किसी का यहॉं , सबको फायदे की लगी बीमारी है, स्वार्थ से चल रही ये दुनियां, सब मतलब की रिश्तेदारी है ।।
जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात है, लेकिन एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात है ।।
—————————————————–
Motivational suvichar
कानून सबके लिए बराबर है
यह दुनिया का सबसे बड़ा झूठ है
कानून मकड़ी का वह जाला है जिसमें कीड़े मकोड़े तो हंसते हैं,
मगर बड़े जानवर इसे फाड़कर निकल जाते हैं ।।
“मैंने यह जान लिया है कि लोग आपके द्वारा कही गई बातों को भूल जाएंगे, लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों को भूल जाएंगे, लेकिन लोग यह कभी नहीं भूलेंगे कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।”
पूरी दुनिया की सबसे खूबसूरत जोड़ी कौन सी है ?
मुस्कुराहट और आंसू
इन दोनों का मिलना मुश्किल है लेकिन जब ये दोनों मिलते है वो पल सबसे खूबसूरत होता है ।।
—————————————————–
Hindi suvichar images download
पांव में यदि जान हो तो मंजिल हमसे दूर नही ,
आंखों में यदि पहचान हो तो इंसान हमसे दूर नहीं,
दिल मे यदि स्थान हो तो
अपने हँमसे दूर नही है
भावना में यदि जान हो तो
भगवान भी हमसे दूर नहीं है ।।
अगर कोई आप से उम्मीद करता है तो यह उसकी मजबूरी नहीं ….
आपके साथ लगांव और विश्वास है ।।
नादान व्यक्ति ही जिंदगी का आनंद लेता है, ज्यादा होशियार व्यक्ति तो हमेशा उलझा हुआ रहता है ।।
—————————————————–
ज़िंदगी में सफलता पाने के लिए महत्वपूर्ण सुविचार-
हम में से बहुत से लोग सोचते हैं कि करुणा हमें परेशान करती है, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि यह कुछ ऐसा है जो वास्तव में हमें आत्मसात करता है।
क्या खूब लिखा है
परखो तो कोई अपना नहीं
समझो तो कोई पराया नहीं
चेहरे की हंसी से गम को भुला दो
कम बोलो पर सब कुछ बता दो
खुद ना रूठो पर सबको हंसा दो
यही राज है जिंदगी का
जियो और जीना सिखा दो
आशाएं ऐसी हो
जो मंजिल तक ले जाए
मंजिल ऐसी हो जो
जीवन जीना सिखा दे
जीवन ऐसा हो जो
संबंधों की कदर करें
और संबंध ऐसे हो
जो याद करने को मजबूर कर दे ।।
—————————————————–
Daily suvichar
परिवर्तन संसार का नियम है,
यहां सब बदलता रहता है ।
इसलिए सुख दुख, लाभ हानि, जय पराजय , मान अपमान आदि में एक भाव मे स्थित रहकर हम जीवन का आंनद ले सकते है ।
दोस्त, किताब, रास्ता और सोच
सही हो तो जीवन को बेहतरीन बना देते है ।।
खुश रहना मतलब यह है कि सब कुछ
ठीक है इसका मतलब यह है कि,
अपने दुखों से ऊपर उठकर जीवन जीना सीख लिया है ।।
—————————————————–
अनमोल वचन सुविचार 2020-
किसी व्यक्ति के जीवन की ऊंचाई मापने के तीन पैमाने हैं हृदय की मधुरता उदारता और विनम्रता ।।
—————————————————–