हेलो दोस्तो क्या आप जानते है की Power Tools Repair Business कैसे करते है। और हम इस business से पैसे कैसे कमा सकते है। अगर नहीं तो चिंता की कोई बात नहीं, मैं आपको इस व्यापार को किस स्ट्रैजी के साथ और किस तरह से बिजनेस करने का तरीका बताऊंगा।
एक कहावत है कि अगर इंसान के पास ज्ञान हो तो वह कुछ भी कर सकता हैं। लेकिन यही ज्ञान अगर अधूरा हो तो नुकसान ही साबित होता है। इस लिय इस नुकसान को बचाने के लिए हमारी द्वारा बताई गई जानकारी को पूरा जरूर पढ़े।
Table of Contents
Power Tools Repair Business Plan
अगर किसी भी Business को प्लानिंग के साथ किया जाए तो उस व्यापार को सफल बनने में किसी प्रकार की कोई दिकत नहीं आती है। इस लिए मैं अपने अनुभव पर आपको पावर टूल्स Business Plan शेयर कर रहा हूं।
Power Tools Repair शॉप किस जगह पर खोलें ।
अब किसी भी business के लिए उसकी लोकेशन बहुत ज्यादा मायने रखती हैं। अगर आप इस ऑप्शन को ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं मानते है तो आपकी यह सबसे बड़ी गलती हो सकती। अगर आपने एक बार थोड़ा रिसर्च करके लोकेशन को चुन लिया तो आपके बिजनेस को जल्दी से जल्दी बढ़ोतरी मिलेगी । आपके बिजनेस के लिए लोकेशन में यह कुछ बाते होने चाहिएं।
- आपका business उस एरिया में होना चाहिए जहा कंपीटीशन ना हो।
- अगर हो सके तो आपकी शॉप कॉर्नर वाली होना चाहिए। क्यू कि लोगो की नजर या तो पहले या फिर लास्ट वाली शॉप पर जाति हैं।
- पावर टूल्स Repair Business हमेशा डेवलपमेंट एरिया में ही होना चाहिए।
Business के लिए कितनी जगह चाहिए।
किसी भी काम को करने के लिए जगह तो चाहिए ही होती है। लेकिन वह जगह का एरिया business के उपर डिपेंड करता हैं। लेकिन इस व्यापार में आपको मिनिमम 250 ft तो एरिया आपको चाहियेगा । इस जगह मे आपके बिजनेस से संबंधित सभी वर्क हो जायेगा।
इस Business मे कोनसे उपकरण काम में आते हैं।
इस काम को करने के लिए वैसे तो बहुत ही ज्यादा उपकरण काम में आते है। लेकिन इन सब उपकरण को रखना आवश्यक नहीं है। इस में कुछ उपकरणों से ही आपका काम हो जायेगा ।
सबसे पहले तो आपको मशीनों को रिपेयर करने के लिए एक टेबल चाइयेगी।
- सीरीज बोर्ड
- बेरिंग इजेक्टर
- एक छोटा हाइड्रोलिक प्रेसर
- मशीन के लिए सभी तरह के स्क्रू ड्राइवर, L keys ।
- तीन से चार हैमर 🔨 जिसमे छोटा, बड़ा, मीडियम।
- एक छोटा गियर पकड़।
- एक स्क्रू ड्राइवर मशीन ।
पावर टूल्स रिपेयर business में इन्वेसमेंट।
किसी भी Business को करने के लिए पैसे तो लगते ही है। और यह पैसा यानी की इन्वेस्टमेंट पूरा बिजनेस के ओनर पर निर्भर करता है। अगर बिजनेस का मालिक व्यापार को छोटे लेवल पर चालू करना चाहता है तो इस में 2 लाख रु की जरूरत होगी । इन पैसों से इस को आराम चालू कर सकते हो।
इसी व्यापार को बड़े रूप से शुरुआत करने के लिए आपके पास कम से कम 8 लाख की आवश्यकता होंगी। 8 लाख में आपका आवश्यकता का पूरा stock आ जायेगा।
Business के लिए Certificate
किसी भी वैधानिक व्यापार करने के लिए सरकार से अनुमति तो लेनी होती हैं। और इसी अनुमति को बिजनेस का लाइसेंस कहते है।
power tools repair business में आपको
- बिजनेस रजिस्ट्रेशन
- Gst No
इन दो सर्टिफिकेट के अलावा आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए । Business लाइसेंस आप अपनी नगर पालिका, या ग्राम पंचायत से बनवा सकते है। जिसमे आपका 2000 हजार तक का खर्चा आएगा।
Dukaan के लिए सामान
सब कुछ करने के बाद सबसे बड़ी समस्या यह आती हैं। की दुकान के लिए व्होलसेल में माल़ कहा से खरीदे । देखिए स्टॉक खरीदने की बहुत सारी जगह है। जिसमे सबसे पहले तो
1. आपका लोकल मार्केट ही आता है। आप थोड़ी बहुत झान बीन करेगे। तो आपको अपने लोकल मार्केट से सामान मिल जाएगा। लेकिन आप गांव में रहते हैं और आपके आस पास मे किसी भी तरह का बाजार उपलब्ध नहीं हैं।
2. तो फिर आप ऑनलाइन शॉपिंग की ओर बढ़ सकते हो। जहा आपको एक ही डीलर से सभी समान मिल जाएगा। और आपको किसी bhi मार्केट में नही जाना पड़ेगा। आपका पूरा सामान घर बैठे आ जाएगा।
जरा हटके ज्ञान ।
power tools repair course |
इस फील्ड में कंपीटिशन तो ना के बरा बर है इस कारण इस काम तो देखने में बहुत ज्यादा दिक्कत आती हैं। पॉवर टूल्स रिपेयर का कोर्स तो मार्केट में कोई नही करवाता है। लेकिन आपकी किसी power tools repair वाले से जान पहचान हैं। तो आप यह काम उससे सिख सकते हो।
power tools repairing कैसे सीखे
इस काम को सीखने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार कोई डिग्री nhi chahiye होती हैं। और यह काम को आप आसानी से सिख सकते है। लेकिन आपके पास कुछ सीखने की लगन होनी चाहिए। तो आप कुछ भी सिख सकते है।
पॉवर टूल्स repair बिज़नेस मे फ्यूचर स्कोप ।
जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था कि इस बिजनेस में कंपीटीशन बहुत कम हैं। इस कारण पॉवर टूल्स repair बिज़नेस मे फ्यूचर स्कोप बहुत ही ज्यादा मालामाल वाला है। फ्यूचर के साथ साथ वर्तमान में भी अच्छा है।
प्रोफिट कितना होता है, Power tools repair business में ।
यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे business करने वाला 30 से 40 % प्रोफिट मिल जाता हैं। इस business में आप एक साधारण नोकरी से ज्यादा ही पैसा मिल जायेगा।
पावर टूल्स repair व्यापार में प्रोफिट कैसे बढ़ाएं।
आप इस व्यापार के द्वारा आप आसानी जितना चाहे उतना लाभ बड़ा सकते है। इसके लिए आपके पास थोड़ा इन्वेस्टमेंट और थोड़ा सेल्स स्किल्स होना चाहिए। मशीन repair करने साथ आप मशीनें और मशीनों से संबंधित सामान भी बेचना है। जिससे आपको पावर टूल बेचने पर भी प्रॉफिट होगा ।
अगर आप महीने में 15 मशीन भी सेल कर देते हो, तो आपको 10000 हज़ार तक का प्रॉफिट हो जायेगा । इसे आपका व्यापार बड़ाने में मदत मिलेगी।