Start Super Market Business :- वर्तमान समय में रिटेल मार्केट की ग्रोथ बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। भारत में पिछले कुछ सालों से एफएमसीजी प्रोडक्ट की डिमांड बहुत ज्यादा बड़ी है। और इस डिमांड का कारण रिटेल मार्केट माना जाता है।
इस कारण रिटेल मार्केट बिजनेस में लाभ कमाना भी आसान हो गया है। इसी लाभ से प्रभावित होकर अगर आप अपना खुद का super market Business स्टार्ट करना चाहते हैं।
या फिर आप के पास पहले से ही कोई किराना स्टोर है। जिसे आप सुपर मार्केट बनाना चाहते हो और ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो।
आज हम इस आर्टिकल में सुपर मार्केट बिजनेस कैसे स्टार्ट करें. इसके बारे में आपको शुरुआत से जानकारी देंगे।
- सुपरमार्केट क्या होता है।
- Supermarkets कौन खोल सकता है।
- मॉडर्न किराना बिजनेस के लिए कौन कौन से रजिस्ट्रेशन चाहिए होता है।
- सुपर मार्केट के लिए बजट।
- MORDEN TRADE के लिए जगह का चयन कैसे करे।।
- दुकान के लिए रैकस अलमारी कहा से खरीदे।
- सुपर मार्केट के लिए प्रोडक्ट्स कि पेशकश।
- ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कैसे कमाए सुपर मार्केट से
Table of Contents
सुपरमार्केट क्या होता है।
सुपरमार्केट (Supermarket) या सुपर बाजार बड़े पैमाने पर किराने व्यवसाय का एक आधुनिक विधि है। इन दुकानो में प्रायः कुछ डिस्काउंट वाली और दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बेची जाती है। Supermarket में सामान अलमारियों में जमा कर रखा जाता है और stock कि price उसी वस्तु पर लिखा होता है। इन दुकानों में विक्रता नहीं होते हैं।
Supermarkets कौन खोल सकता है।
इस बिज़नेस कोई भी कही से भी कर सकता हैं बिज़नेस के लिए किसी भी प्रकार की डिग्री की आवश्यक नहीं है। लेकिन हां आपको इस बिज़नेस को शुरू से पहले आपको यह कुछ SKILLS जरूर होनी चाहिए। जैसे की –
- मार्केट की अच्छी नॉलेज होना चाहिए।
- प्रोडक्ट की भी नॉलेज होना चाहिए।
- कस्टमर की डिमांड का पता होना चाहिए।
- नॉर्मली बिज़नेस पॉलिसीस भी ज्ञात होना चाहिए।
- बिज़नेस करने से पहले बिज़नेस कैसे किया जाता हैं पता होना आवश्यक है।
BusinessDigital marketingonline business ideas in Hindi
मॉडर्न किराना बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन
सुपरमार्केट के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं तीन से चार लाइसेंस की आवस्यकता पड़ती है जो आपको आसानी से मिल जाते है इन लाइसेंस के लिए आपको कम से कम 7000 से १०००० रूपये लगते हैं। अगर आप ये लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो आपको और कम पड़ सकता हैं। जो की इस प्रकार हैं –
- MSME CERTIFICATE
- GST रजिस्ट्रेशन
- FSSAI LICENSE
- फर्म रजिस्ट्रेशन
- ट्रेड लाइसेंस
- WEIGHING MACHINE REGISTRATION
सुपर मार्केट के लिए बजट
hey दोस्तों किसी भी बिज़नेस को करने के लिए पैसो की तो जरुरत होती ही हैं। किसी बिज़नेस में कम तो किसी बिज़नेस में ज्यादा पैसे लगते हैं तो चलो आपको में सुपर मार्केट बिज़नेस को करने के लिए कितने इन्वेस्मेंट की need होती हैं। हम आपको यह यह खर्चा ३०० फ़ीट सुपर मार्केट के अनुसार बतायंगे।
- सुपर मार्केट में रेक्स बजट की बात करे। तो लगभग 1000 स्कुरए फ़ीट का खर्चा आता है। जैसे की आपके पास 300 squre feet है तो आपका रैक्स में 3 लाख तक बजट पहुंच जायेगा।
- शॉप में प्रोडक्ट्स भरने की बात आती हैं। तो आपको प्रति squre feet 400 रूपये का खर्चा आता है जो की ३०० फ़ीट के अनुसार 120000 का आकड़ा बैठता है।
- अगर आपको मॉर्डन ट्रेड रेंट पर लेते हो तो आपको 20000 हजार रूपये तक का कराया लगता हैं।
- अगर शॉप में मेन पावर रखते हो तो आपको 8000 एक वर्कर पर लगता है।
- other एक्सपेंसेस १००००० लाख मन लो।
- तो लगभग ३०० squre फ़ीट के मॉर्डन ट्रेड में आपका खर्चा 4.5 लाख का खर्चा आता हैं। यह खर्चा ऊपर निचे हो सकता हैं।
MORDEN TRADE के लिए जगह का चयन कैसे करे।
दुकान के लिए रैकस अलमारी कहा से खरीदे।
सुपर मार्केट के लिए प्रोडक्ट्स कि पेशकश।
ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कैसे कमाए सुपर मार्केट से
- हमेसा प्रोडक्ट मार्केट में रिसर्च करके ही ख़रीदे। की कहा कोनसा प्रोडक्ट में मार्जिन ज्यादा मिलता है।
- कस्टमर को अच्छी से अच्छी सर्विस और डिस्काउंट दे। जिससे आपको सेल ज्यादा होगी।
- किसी भी कंपनी से स्पोंसरशिप ले कर अपने मॉल में कंपनी के बैनर लगाये।
- न्यू कंपनी के प्रोडक्ट आपके मॉल में सेल करने के लिए रेक्स का किराया ले।
- अपने सुपर मार्केट में सभी वेरियटी के प्रोडक्ट रखे।
- अपने मॉल की एक वेबसाइट भी रखे। जिससे कस्टमर ऑनलाइन भी शॉपिंग कर सके।
very nice article about super market
i have also write a article about <a href="https://divinedigital.online/health-tips-to-improve-your-lifestyle>health tips</a>
Tnks