Table of Contents
Diwali Season Business Ideas in Hindi
दिवाली का सीजन शुरू हो चूका हैं दिवाली इतना बड़ा त्यौहार हैं की दो महीने पहले ही दिवाली की तैयारियां शुरू हो जाती हैं। जिसमे घर की साफ़सफ़ाई, कलर, सजावट का सामान से लेकर- कपड़े, मिठाई, पकवान, दीये, रंगोली, पटाखे, लाइट आदि तैयारियां शामिल होती हैं।
इन तैयारीयो की वजह से दिवाली पर बिज़नेस करने के अगणित अवसर मिलते हैं। अगर आप भी Diwali Season पर SMALL BUSINESS करना चाहते हो तो हम आपको दिवाली पर करने वाले स्माल बिज़नेस के बारे में बताएँगे.
बहुत से लोग जॉब या कोई और काम करते हैं। वह चाहते हैं की में कुछ समय के लिए स्माल बिज़नेस करू। क्यू की जितना जॉब से 5, 6 महीनो में कमाते हैं उतना व्यवसाय करके 1 एक महीने में कमाया जा सकता हैं।
इस लिए आप भी यह सोच रहे हो की में भी बिज़नेस करके इस मौक़े का फायदा लू। लेकिन आपको किसी भी प्रकार का आईडिया नहीं है की कोनसा व्यापार करे। तो हम आपको कुछ Diwali Season बिज़नेस के बारे में बतायंगे।
सूची बिज़नेस
- पटाखे का व्यवसाय – Patake or Crackers Business :-
- सजावट का सामान बेचना – Decorating Items Selling Business
- घर की सफाई और पेंट की सर्विस स्माल बिज़नेस
- मोमबत्ती और दीया का व्यापार
- मिठाई का व्यापार
- रंगोली कलर बेचने का बिजनेस
- रेडीमेड पूजा के सामान का व्यवसाय
पटाखे का व्यवसाय – Patake or Crackers Business :-
भारत का सबसे बड़ा उत्सव दीपावली हैं और इस उत्सव को बड़े दुमधाम से मनाया जाता हैं। दूमधाम की बात आती हैं तो पटाखो को कैसे भूल सकते हैं। इसी के साथ पटाखे बच्चो को भी बहुत पसंद होते हैं. दिवाली के टाइम पर भारत में सबसे ज्यादा पटाखे जलाये जाते हैं। इस लिए दिवाली के समय पटाखों का बिज़नेस करना काफ़ी फायदेमंद होता हैं।
पटाखे के व्यवसाय में इन्वेस्मेंट की बात करे, तो आराम से ३० हजार से ४० हजार में आप यह बिज़नेस आराम से कर सकते हो।
सजावट का सामान बेचना – Decorating Items Selling Business
सजावट की बात करे तो किस को सजावट पसंद नहीं हैं। किसी भी उत्सव में चार चाँद लगा देती हैं चाहे वह शादी हो या कोई पार्टी हो या फिर कोई त्यौहार हो। अब दीपवाली तो भारत का सबसे बड़ा त्यौहार हैं। इस लिए जितनी सजावट हो उतनी ही कम पड़ती हैं।
अगर आप दिवाली पर सजावट का सामान का व्यापार करते हो तो यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा बिज़नेस हैं। इस व्यापार में आपको घर का सजाने का पूरा सामान रखना होगा। इस बिज़नेस को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई एक्स्ट्रा टाइम नहीं देना होगा। इस व्यापार को कोई भी कर सकता हैं।
सजवाट के बिज़नेस में आपको 40000 हजार तक का निवेश करना पड़ेगा। और मुनाफे की बात करे तो आपको 50 % का प्रॉफिट जरूर होगा।
घर की सफाई और पेंट की सर्विस स्माल बिज़नेस
आज कल सभी लोग अपने काम में इतना बिज़ी रहते है, की अपने घर से सम्बंधित काम करने का समय ही नहीं मिलता है इस लिए बहुत से लोग अपने घर की सफाई और पेंट करवाने के लिए किसी व्यक्ति की टीम को HIRE करते है।
ऐसा करने से उनका टाइम भी बच जाता है। और उनका पूरा काम आसानी से बिना किसी टेंशन के हो जाता है। तो आप यह बिज़नेस आसानी से ४ से ५ लोगो के साथ मिल कर सकते हो। और अच्छा कासा पैसा कमा सकते हो।
घर की सफाई और पेंट बिज़नेस में आपको टाइम के आलावा किसी भी निवेश की जरुरत नहीं होती हैं। आप अपनी सर्विस का चार्ज अपने काम के अनुसार ले सकते हो।
मिठाई का व्यापार
इस व्यापार के लिए सबसे जरूरी है कि आपको मिठाई बनाने आनी चाहिए । मिठाई बनाने आती है तो आप दिवाली के समय में मिठाइयों का व्यापार कर सकते हैं। क्योंकि दिवाली के समय मिठाइयों का विक्रय बढ़ जाता है सामान्य समय पर मिठाइयां चाहे कम बिकती हो। लेकिन दिवाली के टाइम पर मिठाइयों की बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।
किसी भी त्यौहार में खुशियां बांटने के लिए मिठाई का उपयोग किया जाता है। मिठाई हर शुभ अवसर में मीठा मुंह कराने के लिए काम में ली जाती है। अगर आप दिवाली के समय मिठाई का बिजनेस करते हैं। तो इस बिजनेस में आपको किसी भी प्रकार का घाटा नहीं होगा।
मिठाइयों का व्यापार करने के लिए आपके पास 20000 होना आवश्यक है। इसके अलावा आपके पास एक छोटी दुकान उपलब्ध होना चाहिए।
यह भी पढ़े :- BUSINESS KAISE KARE
मोमबत्ती और दीया का व्यापार
दीया और मोमबत्ती से खुशियों का प्रकाश को घर के चारों कोनों में बखेरा जाता है। इसलिए दिवाली के समय मोमबत्ती और दीया अवश्य हर घर में ज्योतित किए जाते हैं।
आपको मोमबत्ती और दिया बनाना आए या नहीं आए । आप यह बिजनेस कर सकते हैं। बिजनेस को करने के लिए आपको होलसेल में मोमबत्ती और दिया पर खरीदना होगा। फिर आप आसानी से अपने आसपास के इलाकों में मोमबत्ती और दिया बेच सकते हो।
इस बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए आपके पास अलग-अलग डिजाइन की मोमबत्ती और दिया होना चाहिए। हमेशा एक ही डिजाइन होने से कस्टमर की मांग को पूरा नहीं कर पाएंगे। और आपका बिजनेस आपको थोड़ा कम प्रॉफिट देगा। अगर आप दीया और मोमबत्ती के विभिन्न प्रकार के आकार रखते हो, तो आपका बिजनेस में मुनाफा अधिक होगा।
यह भी पढ़े :- Business Ideas In Rajasthan
रंगोली कलर बेचने का बिजनेस
जैसे ही दशहरा खत्म होता है। वैसे ही रंगोली बनाने का कार्यक्रम प्रारंभ हो जाता है। और यह कार्य दिवाली तक चलता है। इस बीच बहुत से लोग अपने घरों के बाहर अलग-अलग प्रकार की रंगोली अलग-अलग कलर से बनाते हैं।
अगर आप रंगोली बेचने का बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो आपको इसमें किसी भी प्रकार का कोई जोखिम नहीं होगा। रंगोली कलर आसानी से बिक जाते हैं।
क्योंकि इसकी डिमांड दिवाली के समय बनी रहती है। लेकिन यह बिजनेस दिवाली तक ही रह पाता है।
कुछ ही समय में आपको यह बिजनेस 30 से 40,000 रुपए का लाभ दे सकता है। अगर आपकी सेल ज्यादा होगी, तो आपका प्रॉफिट भी ज्यादा होगा।
यह भी पढ़े :- Online Business Ideas in hindi
रेडीमेड पूजा के सामान का व्यवसाय
दिवाली के समय इस बिजनेस को आप 2000 से 3000 के बीच में स्टार्ट कर सकते हो और प्रॉफिट 30 से ₹40000 के बीच में ले जा सकते हो।
इस बिज़नेस से सम्बंधित रौ माल मार्केट में आसानी से मिल जाता है। आप इस माल को तैयार कर के मार्केट में आसानी से सेल कर सकते हैं। आप रेडीमेड पूजा के सामान का व्यवसाय अकेले ही कर सकते है।
जैसे की हमने आपको दीपावली सीजन बिज़नेस के आइडियाज दिया हैं अगर आपके पास भी कोई दीपावली सीजन बिज़नेस से रेलेटेड बिज़नेस आईडिया है तो हमारे साथ जरूर साझा करें।
यह भी पढ़े :- गांव में चलने वाले 7 बिजनेस।