Money Saving Tips In Hindi । पैसा बचाने के लिए अपनाएं 9 नियम

वर्तमान में हर कोई दिन-रात पैसा कमाता है। लेकिन पैसा कमाना आसान नहीं है. इसलिए बहुत से लोग गूगल पर मनी सेविंग टिप्स इन हिंदी ( Money Saving Tips In Hindi ) सर्च करते हैं और जानना चाहते है। कि पैसे कैसे बचाए तो आज हम पैसे बचाने के लिए 9 नियम बताएंगे।
 
जीवन में आगे बढ़ने के लिए कमाना ही काफी नहीं होता है । कमाए गए पैसों को बचाना भी जीवन का नियम है। अगर आपको यह नियम आता है। तो आप 40 साल की उम्र में रिटायर हो सकते हो। आप अमीर बन सकते हो। आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हो। लेकिन उसके लिए आपको पैसे बचाने के नियम आना चाहिए। 
 
 
 अगर आप शुरुआत से ही Money saving कर चलते हो, तो आपको आगे जाकर किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आती । लेकिन आपको पता नहीं होता। कि पैसा कैसे बचाएं हिंदी में ( Money Saving Tips In Hindi ) । तो आप टेंशन ना लो। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे 9 पैसे बचाने के लिए नियम बता रहे हैं। जिन्हें आप अपने लाइफ में अपनाएं और रिटायरमेंट की तरफ बड़े।
 

Money Saving Tips In Hindi पैसा बचाने के लिए अपनाएं 9 नियम

 
Money Saving Tips In Hindi
 
 
दोस्तों Paiso को एक साथ Save नहीं कि जा सकता । पैसों को बचाने के लिए छोटे छोटे कदम उठाने पड़ते हैं। यह उसी प्रकार होता है। जैसे कि पैसों को एक साथ कमाया नहीं जा सकता।  तो फिर पैसों को एक साथ बचाया कैसे जा सकता है । तो चलिए हम आपको पैसे बचाने के 9 नियम बताते हैं।
 
 

अपनी सैलरी का 30 % पैसा बचाएं ।

 
दोस्तों आप सबसे बड़ी यह गलती करते हैं कि जब भी आपकी salary आती है. आप अपना सैलरी का 100% खर्च कर देते हैं।  लेकिन आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।  आपको अपने सैलरी का 30 % बचत करना चाहिए।  और बाकी की 70 % Salary अपने उपयोगी काम में काम लेने चाहिए।
 
दोस्तों जहां तक मुझे पता है. आप कितनी भी कोशिश कर लो लेकिन आप सैलरी का 30 % save ही नहीं पाते है। तो इसके लिए आपको एक  tips बताता हूं। जब भी आपकी सैलरी आती है. तो आप अपनी सैलरी का 30 % अपने प्रोविडेंट फंड,  एफडी, में डाल दे। या फिर अपने दूसरे से सेविंग अकाउंट में डाल दे।
 
जिससे आपकी 70% सैलरी ही बचेगी। इस कारण आप 70% सैलरी का ही उपयोग कर सकेंगे। क्योंकि आपके पास बाकी 30 परसेंट सैलरी उपलब्धि ही नहीं होगी। लेकिन आपको याद रहे कि यह 30 % पैसा आप सैलरी आते से ही अपने जगह लगा दे। अन्यथा फिर आप सोचेंगे कि पेसे तो बचे ही नहीं।
 
यह भी पढ़े :- Online Business Ideas in hindi 
 

पैसे सही खर्च करें Spend Money Right Way 

 
अगर आपको PAISE सही जगह खर्च करना  आता  हैं तो  अपना सैलरी का अच्छा खासा माउंट SAVE  सकते हैं। जहां तक मैं सोचता हूं आप जब भी कोई चीज खरीदते हैं। तो उसकी प्राइस नहीं पूछते या फिर कभी Bargaining नहीं करते ।  दुकानदार ने जितने पैसे मांगे, आपने उतने पैसे दे दिए । इसमें आपका तो घाटा होगा। लेकिन दुकानदार का अच्छा खासा पैसा बच जाएगा।
 
मान लो आप अपने लिए एक ड्रेस खरीदने गये। और दुकानदार ने ड्रेस की प्राइस ₹2000 बताई। लेकिन रियल में उसकी कीमत 1500 रुपए है। लेकिन आप बिना किसी बारगेनिंग के ₹2000 देकर आ जाते हैं। तो आपको ₹500 का नुकसान हो गया। 
 
लेकिन आप इस Bargaining से ₹500 बचाते हो । तो सोचो, आप महीने में कितनी बारगेनिंग से कितने मनी सेव कर सकते हो।
 
यह भी पढ़े :- Business Ideas In Rajasthan In Hindi 
 

बुरी आदतें छोड़ दे Give Up Bad Habits 

 
अगर आपके पास भी कोई बुरी आदत है। तो उसे छोड़ दे। मैं रोज बहुत से लोगों को देखता हूं। जो बुरी आदतों से लगभग घिर चुके हैं। और जितना कमाते हैं उससे ज्यादा उन बुरी आदतों में खर्च कर देते हैं।  मैं आपको बस छोटा सा उदाहरण दूंगा ।
 
 जैसे आप कोई तंबाकू खाते हो । और 1 दिन में चार से पांच पूडी खा जाते हो। और एक पैकेट की कीमत ₹10 है। तो दिन में ₹50 की तो आप तंबाकू खा जाते हैं। दिन के 50, महीने के 1500, और साल के ₹7200 होते हैं । तो आपने देखा । यह अमाउंट कितना बड़ा है । अगर आप में भी कोई बुरी आदत है। तो उसे जल्दी से जल्दी छुटकारा पाएं।
 
 आप यहां सोच रहे होंगे कि मेरे लिए ₹7200 रुपए कोई मायने नहीं रखते । जी हां आपके लिए ₹7200 मायने नहीं रखते। लेकिन आप इस बुरी आदत से बीमार भी हो सकते हैं। जिसके कारण आपको लाखों का हर्जाना भरना पड़ता है
 
इस कारण आप पैसे तो नहीं बचा पाओगे । लेकिन आपके ऊपर दो से तीन लाख उधार हो जायेगा। जिससे आप कभी भी उबर नहीं पाओगे। तो आप अभी अपनी बुरी आदत छोड़ कर पैसे बचाने शुरू करें।
 
 

ज्यादा दिखावा ना करें

 
अब ज्यादा दिखाओ की बात आती है तो पैसे बचाना इंपॉसिबल होता है। जहां तक मुझे पता है जो दिखावे का काम करते हैं। वह पैसे कभी नहीं बचा सकते। आप अपने इनकम और बचत के अनुसार दिखावे का काम करें । और कभी भी किसी के सामने अपने पहनावे। अपने रहन-सहन से शर्मिंदगी महसूस नहीं करें । क्योंकि इस शर्मिंदगी कारण आप कुछ ज्यादा ही महंगी चीजों का इस्तेमाल करने लगते हैं। जो आपकी इनकम से भी ज्यादा होती है।
 
मेरा एक दोस्त है वह हर 6 महीने में अपनी बाइक चेंज करता है। लेकिन जब भी उससे मैं पैसे मांगता है ।‌ ‌‌‍‌‌तो उसके पास पैसे ‌नही‌ होते हैं। तो आप यह सोच रहे होंगे कि उसके पास बाइक कहां से आती है। देखो वहां बाइक लाता तो है लेकिन उसकी किस्त जमा नहीं कर पाता। और उसकी बाइक कंपनी वाले उठा ले कर ले जाते हैं। अब ना तो बाइक हाथ में आई और ना ही पैसे पैसे बचे और कुछ पैसे तो उसने गवा ही  दिए।
 
 लेकिन फिर भी उसको कभी यह बात समझ में नहीं आती। क्योंकि वह दिखावे के रूप में जीता है। इसको अच्छी तरह समझने के लिए नीचे दी गई फोटो को देखें।
 
Money Saving Tips In Hindi
 
 
यह भी पढ़े :- BUSINESS KAISE KARE
 

जरूरत की चीजों की लिस्ट बनाकर रखें

 
लाइफ में प्लान बना कर चलोगे। तो लाइफ आपको बहुत आसान लगने लगेगी। लेकिन ऐसा बहुत ही कम लोग करते हैं। आप अपनी जरूरत की चीजों की लिस्ट बनाकर रखें ‌ । और उस लिस्ट के अनुसार उन चीजों को खरीदें।  इससे आपको यह फायदा होगा कि अनावश्यक चीजें और फालतू चीजें कभी नहीं खरीदोगे। और अपनी लिस्ट के अनुसार ही बजट में रहोगे । 
 
अगर आपका बजट बिगड़ता है। तो आप इस बचत का नियम अप्लाई करके देखें । मैं आपको गारंटी देता हूं । कि अगर आप अपनी जरूरत चीजों की लिस्ट बनाकर सामान खरीदेंगे । तो आपको किसी भी प्रकार का अत्यधिक खर्चा नहीं होगा। और पैसे भी जरूर बचेंगे।
 
 

लॉटरी जैसे चीजों में पैसा खर्च ना करें

 
लाइफ में शॉर्टकट मारना बहुत ही खतरनाक हो सकता है। आए दिन खबर मिलती रहती है। कि उसने शॉर्टकट मारने के चक्कर में अपनी जिंदगी बर्बाद कर ली। लेकिन फिर भी बहुत से लोगों में दिललगी होती है। कि लाइफ में शॉर्टकट मार के पैसा कमा लूं। लेकिन आप ऐसा करके बहुत paiso का विनाश कर रहे हैं।
 
अगर आप सही में पैसा कमाना और बचाना चाहते हैं। तो लॉटरी जैसे चीजों से दूर रहे हैं। क्योंकि लॉटरी जिसे चीजों में सब पहले से ही फिक्स होता है। अगर कोई जीता है । तो वह उनके ही आदमी ही होते हैं । तो आप लॉटरी जैसी चीजों से दूर रहें। और पैसा बचाना सीखें
 

अपना लंच साथ लेकर जाए

 
मैं भी पहले अपने ऑफिस में एक लंच बॉक्स ले जाने के लिए बहुत शर्म करता था । और ऑफिस की कैंटीन में लंच किया करता था। इसलिए मुझे लंच के ₹70 चुकाना पढ़ते थे। और सोचता था कि क्या फर्क पड़ता है। लेकिन जब से मेरे दोस्त ने (जो कि मेरा ऑफिस में ही काम करता है)  बताया कि तू रोज ₹70 कैंटीन में देता है।
 
 तू सोच महीने के कितने रुपए हुए । तब मैंने सोचा तो सही में महीने के 2100 रूपए हो रहे थे। जो कि मेरी सैलरी के 15 % के बराबर थे। तो मैंने जब से ही ऑफिस में लंच बॉक्स ले जाना शुरू कर दिया। और उन 2100 रुपए को ग्रो ऐप में इन्वेस्टमेंट करता हूं । 
 
इससे मुझे ₹2100 रूपए की ही बचत नहीं हुई ‌। बल्कि मुझे मेरे 2100 रुपए को 2200 रूपए करने का Idea मिल गया था और उन  2100 से मैंने आज 70000 इकट्ठे कर लिए । और उन से ₹11000 का ब्याज कमा लिया। तो पैसे बचाने के लिए अपना लंच बॉक्स अपने साथ लेकर जाए।
 
 अगर आप भी गर्व ऐप में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यहां से ग्रो ऐप डाउनलोड करें और रजिस्टर करते ही  free ₹100 पाए।
 
Money Saving Tips In Hindi
DOWNLOAD HERE
 

कभी भी उधर ना ले Never Borrow

 
अब अपनी लाइफ को बेहतर बनाना चाहते हो । और चाहते हो कि मेरे पास बहुत सारा पैसा हो।  तो इसके लिए आपका नाम उधार नामक पुस्तक में कभी नहीं होना चाहिए। देखो कभी आपको अगर हम एजेंसी में उधार लेना पड़े तो वह बात अलग है। लेकिन आपको उस उधार को जल्दी से जल्दी पूरा कर देना है । अगर आप उधार के ऊपर उधार लेते रहते हो। तो एक टाइम आएगा आप अपने इनकम से ज्यादा तो केवल ब्याज ही भरोगे।
 
आप जब भी 1000 उधार लेते हो तो आपको 1200 भरने पड़ते हैं और देखा जाए तो इसमें आपका बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है । अगर आप पैसा बचाना चाहते हो, तो कभी भी किसी से अनावश्यक उधार ना ले। अगर आपको फिर भी उधार लेने की आवश्यकता पड़ती है । तो आप उस उधार को जल्दी से जल्दी पूरा करें। अन्यथा आपका पैसे बचाना तो दूर है । आपके पैसे जी नहीं बचेंगे। तो अपने उधार को कम करें।
 
 
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इन Money Saving Tips से पता चल गया होगा। कि पैसों की बचत कैसे करें । इन आदतों को अपनाओ और अपने जीवन में पैसा बचाना सीखो । पैसा बचाना ही काफी नहीं होता बचे हुए पैसे का कुछ हिस्सा INVESTMENT करो। 
 
जिससे आपका बचा हुआ पैसा आपको कमा कर दे।  जैसे मैंने आपको ग्रो ऐप का उदाहरण दिया था। तो आप GROW APPS डाउनलोड करके भी अपने पैसे को बढ़ा सकते हैं। और एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं।
 
तो आप आज ही अपने पैसों की बचत करना सीखें और अगर आपका दोस्त आपको यह बोलता है कि पैसों की बचत कैसे करें।  तो उन्हें भी आप यह टॉपिक बता सकते हैं। आपको यह आर्टिकल पसंद आता है । तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इससे हमें मोटिवेशनल फीडबैक मिलता है।

Leave a Comment