पिछले कुछ सालों से इंडिया में Online Business का आकड़ा इतना बड़ा है. कि बहुत से लोग अब ऑनलाइन बिजनेस करना चाहते हैं. ऑनलाइन बिजनेस आप चाहो तो फुल टाइम भी कर सकते हो और Online Business पार्ट टाइम भी कर सकते हो.
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए आपके पास एक लक्ष्य और कुछ स्केल्स होनी चाहिए और उसके साथ अपना Passion भी होना चाहिए।
आप अपने Passion को लेकर भी बहुत सारे Online Business कर सकते हैं. आर्टिकल में हम आपका आपको आगे बताएंगे कि आप अपने Passion को फॉलो करके Online Business कैसे कर सकते हैं.
हम आपको आज इस आर्टिकल में 13 Online Business Ideas in hindi मैं बताने वाले हैं. इन बिजनेस आइडियाज के बारे में आप पढ़ कर आसानी से घर बैठे बिजनेस कर सकते हो।
इस आर्टिकल की शुरुआत करने से पहले हम आपको उन व्यक्तियों के नाम बताएंगे जिन्होंने इंडिया में ऑनलाइन बिजनेस स्टार्ट करके आज करोड़ों रुपए कमा रहे हैं
रितेश अग्रवाल – ने 2013 में ओयो की शुरुआत की थी। शुरुआती दिनों में बिजनेस नहीं चला था। लेकिन जब 2014 एंड में ओयो रूम्स कि पोपोलरटी बनने लगी। और रूम ने आज 7 सालों में 14000 करोड की कंपनी बना ली है। और लगभग 1 साल में दो हजार करोड़ रुपए घर बैठे कमा लेते हैं
भावेश अग्रवाल एंड उनके दोस्त अंकित – पार्टी ने 2015 में ओला कंपनी की शुरुआत की थी यह कंपनी शुरुआती दिनों से ही बहुत अच्छा मार्केट में परफॉर्म किया उन्हें कंपनी भी आज 1 साल में 3500 करोड रुपए का मुनाफा कर लेती है
गोयल – ने 2008 में जोमेटो किस शुरुआत की थी। उस समय में नेट की कमी होने के कारण जोमेटो इतना पॉपुलर नहीं हुआ।लेकिन जब से जिओ आया इस बिजनेस की रेट 1600 % बढ़ गई। और यह बिजनेस का मालिक कुछ ही महीनों में करोड़ों का मालिक हो गया। और आज वह हर साल 2200 करोड़ रुपए कमाते हैं।
जैफ बेजॉस – ऑनलाइन बिजनेस अमेजॉन स्टार्ट करके लाखों करोड़ों कमा रहे है।
Online Business में बहुत से बिजनेस है ऐसे जिन्होंने अपना बिजनेस जिरो से स्टार्ट करके आज करोड़ों रुपए तक पहुंचा दिया है।
जैसे Google, phonepay, Gpay, paytm, Amozon, flipkard और भी बहुत सारे ऑनलाइन बिजनेस है तो चलिए हम आपको बताते हैं । जिन्हे आप घर पर ही कर सकते हो।
13 ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिंदी
Table of Contents
13 ONLINE BUSINESS IDEAS IN HINDI
शायद आपको Online Business ideas in hindi पसंद नहीं आया पर याद रखे, की हर बड़ी चीज की शुरुवात छोटे रुप में ही होती है|
इन BUSINESS IDEAS की यह खास बात है कि आप, स्टूडेंट, young people, house wife, आसानी से घर बैठकर यह बिजनेस कर सकती है।
1. News Articles Agency
पूरी दुनिया में न्यूज़ हर रोज चलती है इसलिए इस Online Business idea को आप आसानी से गांव में रहकर कर सकते हैं। और करोड़ों रुपए कमा सकते हैं।
इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपके पास ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं है। बस आपको न्यूज़ आर्टिकल लिखना आना चाहिए।
वर्तमान में बहुत से sNews channel है कि जो आर्टिकल खरीदते हैं. क्योंकि वह हर जगह उपलब्ध नहीं हो पाते। इसलिए वह ऑनलाइन न्यूज़ खरीद कर अपने चैनल में दिखाते है।
आप इन न्यूज़ कंपनी को आर्टिकल बेच सकते है, News articles आप रोज दे सकते हैं। इन आर्टिकल में सॉसेज की कमी भी नहीं आती है। हर रोज नई नई news आसानी से मिल जाती है।
इसलिए आप न्यूज़ लिखकर इन एजेंसियों को आसानी से सेल कर सकते हैं। और यह एजेंसी आपको ऑनलाइन मिल जाती है।
अगर आपके पास टीम है तो आप दिन के 500 आर्टिकल भी आसानी से बहुत सारे चैनलों को शेयर कर सकते हैं। और महीने के लाखों रुपए आराम से कमा लोगे।
अगर आप न्यूज़ आर्टिकल सेल नहीं करना चाहते, तो आप अपनी खुद की न्यूज़ कंपनी ऑनलाइन बना सकते हो।
2. Social Media Management
2013 से india लगातार Digital होता जा रहा है इसके चलते बहुत सी कंपनियां अपना व्यापार ऑनलाइन लेकर आई है या फिर Online लेकर आना चाहती है। क्यूकि ऑनलाइन आसानी से कस्टमर से प्रोडक्ट सेल कर सकें।
अब उन कंपनियों के पास एक समस्या आती है। कि उनके pass सोशल मीडिया नेटवर्क संभालने के लिए टाइम नहीं होता।
इसलिए वह ऑनलाइन बहुत से एजेंसी ( लोगों ) को ढूंढते हैं। जो उनके Socail Media नेटवर्क को मैनेज करें। और रेगुलर अपडेट रहे, और ऐसा करके उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोअर्स बढ़ाएं।
सोशल मीडिया मैनेजमेंट करने के लिए कम्पनी monthly चार्ज देती है इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास सोशल मीडिया की अच्छी खासी नॉलेज होना चाहिए।
आप आसानी से 3 se 4 Social Media अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं। महीने के 60000 हजार से ₹100000 लाख रुपए आराम से कमा सकते हैं।
3. Sell Your Thoughts / Quotes / Shayari
अगर आपको Motivational thought, shayari, Quotes लिखने का शौक है तो आपके लिए यह बिजनेस बहुत ही अच्छा है! इस बिजनेस को करके महीने के लगभग 30,000 रुपए आराम से कमा सकते हैं।
जो मैंने यह बिजनेस आइडिया बताया है उसे आप पार्ट टाइम कर सकते हो। इसी के साथ आप कोई दूसरा बिजनेस भी कर सकते हैं।
आपको सबसे पहले कम से कम 1000 Thoughts / Quotes / Shayari लिख लेना है और इन Thoughts / Quotes / Shayari को सेल करने के लिए instagram से बहतर प्लेटफॉर्म नही मिलेगा।
इस बिजनेस को में पार्ट टाईम करके महीने के 6000 से 10000 हजार रुपए कमा लेता हूं।
4. YouTube
ऑनलाइन बिजनेस करने के लिए यूट्यूब से बड़ा कोई प्लेटफार्म नहीं है। यह बहुत jyada ऑनलाइन बिजनेस को प्रॉफिट बना कर दे सकता है। और उसके profit के बारे में आप सोच भी नहीं सकते।
![]() |
ONLINE BUSINESS IDEAS IN HINDI |
यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास भी से क्रेटिवे आईडिया की जरूरत है। और आप यूट्यूब से महीने के करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं।
आप यूट्यूब पर न्यूज़ चैनल, बायोग्राफी चैनल, टेक चैनल, टीवी चैनल, एजुकेशनल चैनल, बहुत से कैटेगरी के ऊपर चैनल बना सकते हैं और फोल्लोवेर्स बड़ा सकते है। इन फोल्लोवर्स के द्वारा आप आसानी से पैसों की बारिश करा सकते हैं।
आज वर्तमान में भुवन बाम, कैरी मिनाती, अमित बढ़ाना, आशीष चंचलानी, अपने Passion को फॉलो करके भी यूट्यूब से करोड़ों रुपए कमा रहे हैं।
5. Amazon Seller
Amazon Seller पर 3 करोड़ भारतीय अपना बिजनेस करते हैं Amazon Seller के द्वारा भारत में किसी प्रोडक्ट को कहीं भी बेचा जा सकता है। और वह भी बहुत कम लागतो के साथ। Amazon Seller पर जुड़ने के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।
अगर आपके पास भी कुछ बिजनेस करने का आईडिया है। तो आप यह सोच रहे हो को कि कस्टंबर कहां से लाए तो आप Amazon Seller से जुड़ कर कस्टमर को आसानी से व्यवसाय के साथ जोड़ सकते हो।
मान लो राहुल ने आटे की मिल चालू की और वह अपना आटा बेचना चाहता है। तो Amazon Seller के साथ मिलकर amazon app पर आसानी से अपने आटे को ऑनलाइन सेल कर सकता है। और अपने प्रॉफिट को 100 गुना ज्यादा कर सकता है।
इस प्रकार आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। अमेजॉन सेलर के अलावा भी बहुत सारे सेलर है। जिनके साथ आप कांटेक्ट आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं। और अपना ऑनलाइन बिजनेस आगे बढ़ा सकते हैं।
6. writing E book
डिजिटल जमाने के साथ-साथ लोग डिजिटल पढ़ना ही पसंद करते हैं। इसलिए बहुत सारे पब्लिकेशन अपने पुस्तको या अन्य कागजों को E book में कन्वर्ट करवाना चाहते हैं
और अपने बुक को E book में कन्वर्ट कराने के लिए अच्छा खासा पैसा देते हैं।
इस बिजनेस में बुक्स को E book में कन्वर्ट करना रहता है और आप अपने अनुसार कन्वर्ट करने के पैसे चार्ज कर सकते हो
तो अभी शुरू करें राइटिंग E book का काम और महीने के कमाइए 40 से 50 हजार रुपए।
7. Resale business
आप बिजनेस करना तो चाहते हैं। लेकिन आपके पास किसी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं है. या फिर आप किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं करना चाहता। ऐसे में आपके लिए यह बिजनेस काफी यूज़फुल हो सकता है इस बिजनेस को STUDENT, WOMAN, YOUNG PEOPLE, कोई भी कर सकता है।
इस बिजनेस में किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को अपने profit निकालकर प्राइस के अनुसार बेचना होता है। जैसे कि कंपनी प्रोडक्ट प्राइस ₹100 है और आप इस प्रोडक्ट को ₹120 में भेजते हो तो आप ₹20 का प्रॉफिट ले सकते हो।
ऐसे बहुत से ऐप है जो RESALE प्रोडक्ट प्रोवाइड करते हैं. उनमें से एक मशहूर ऐप है जिसका नाम है Meesho. आपने इसका नाम तो जरूर सुना होगा।
इसके द्वारा आप महीने के 30 से ₹40000 आराम से कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास प्रोडक्ट Resale करने की स्किल होनी चाहिए।
8. Affiliate marketing
ऑनलाइन बिजनेस आइडिया में Affiliate marketing सबसे अच्छा कमाने का जरिया है। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट नहीं चाहिए होता है। किसी प्रकार की नॉलेज नहीं चाहिए होती है. किसी भी प्रकार की कोई जगह नहीं चाहिए होती है।
आपको बस किसी कंपनी के प्रोडक्ट को Sale करना है। और वह आपको कुछ पर्सेंट कमीशन देगी और यह कमीशन आपकी लाइफ बदल सकता है।
एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे अच्छा तरीका यूट्यूब है। आज के युग में लोग यूट्यूब से Affiliate marketing करते हैं महीने के अच्छा खासा कमा लेते हैं।
9. Apps to money
इस आर्टिकल की शुरुआत ही Apps टॉपिक को लेकर हुई थी। Apps से पैसे कमाने के लिए आपको पहले 20 से ₹30000 इन्वेस्ट में करना रहता है।
आपके माइंड में कुछ अलग ही योजना चल रही है। तो आप उस योजना को आसानी से एप्स में उतार कर महीने के लाखों कमा सकते हैं और बहुत से लोग कामा भी रहे हैं।
मान लो किसी को कृषि की नॉलेज है तो अपनी नॉलेज को ऐप में डालकर एप बना सकता है। और उस ऐप के जरिए आराम से लोगों से मंथली चार्ज कर सकता है. अगर चार्ज नहीं करना चाहते है तो गूगल ऐडसेंस के द्वारा आप आराम से कमा सकते हो।
10. sell photos
यह बिजनेस उन लोगों के लिए है जिन का शौक फोटोग्राफी है। वह जगते, उठते, सोते, नहाते, धोते, बस फोटो के बारे में सोचते रहते हैं। अगर आप के अंदर क्रिएटिविटी है तो आप अपनी फोटोस को ऑनलाइन सेल कर सकते हो।
और एक फोटो के लगभग ₹10000 तक कमा सकते हैं। फोटो सेल करने के लिए istock, pixabay, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि सोर्सेस हो सकते हैं।
इस बिजनेस के बारे में हम ज्यादा जानकारी नहीं देंगे क्योंकि यह बिजनेस बहुत आम है सब जानते हैं इस बिजनेस के बारे में।
11. online tutor Business
आपको पढ़ना और पढ़ाना बहुत पसंद है तो महीने के लाखों रुपए कमा सकते हो इसके लिए आपको बहुत सारे प्लेटफार्म मिल जाएंगे।
जहां आप ऑनलाइन पढ़ाकर मैंने के करोड़ों रुपए कमा सकते हैं खान सर का नाम तो सुना ही होगा वह भी साल के 3 करोड़ रुपए कमाते हैं।
आप इस बिजनेस को यूट्यूब पर, udemy पर और खुद की apps बनाकर लॉन्च कर सकते हैं अब आप सोच रहे हैं कि हमको इसके बारे में कोई भी किसी भी प्रकार की नॉलेज नहीं है।
तो इसके लिए आपको एक तरीका बताता हूं आप यूट्यूब पर जाओ और वहां पर अपनी नॉलेज या अपनी niches के बारे में सर्च करो। आपको वहां पर लाखों लोग मिल जाएंगे जो पढ़ा कर पैसा कमा रहे हैं। और वीडियो भी मिल जाएंगे।
12. freelancing work
अगर आपको वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग, ऑडियो एडिटिंग, राइट आर्टिकल, सोशल मीडिया मैनेजमेंट, फेसबुक ads या अन्य किसी भी प्रकार का काम आता है।
तो आप फ्रीलांसर वेबसाइट पर अपने कस्टमर को ढूंढ कर आप उन्हें अपने सर्विस दे सकते हो। और यह सर्विस आपके और कस्टमर के लिए बहुत अच्छी होगी क्योंकि कस्टमर का एक प्रोफेशनल फील्ड से काम पूरा होगा।
और आप को अपने बिजनेस के लिए एक अच्छा कस्टमर जुड़ जाएगा। आप फ्रीलांस के द्वारा बहुत सी चीजों की सर्विस ऑनलाइन के द्वारा दे सकते हो। और अपना ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हो।
13.. Blogging
आपने ब्लॉगिंग का नाम तो सुना ही होगा। नहीं तो आपको बताता हूं ब्लॉगिंग का मतलब होता है कि इंटरनेट के द्वारा अपनी नॉलेज को लोगों के साथ शेयर करना कि ब्लॉगिंग कहलाता है।
blogging के द्वारा आप Affiliate मार्केटिंग, गूगल adsense, sponsership के जरिये कमा सकते हैं।
लेकिन इस बिज़नेस में काम से काम एक साल का टाइम देना होगा।
conclusion
तो यह थे कुछ Best low investment के साथ online business ideas in hindi । तो मैं उम्मीद करता हूं कि आपको ऑनलाइन बिजनेस आइडिया अच्छे लगे होंगे. अगर आपको इन बिजनेस के बारे में कुछ पूछना या कुछ बताना है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करें.