हाय दोस्तों अगर आप बहुत दिनों से जॉब ढूंढ रहे हो । लेकिन आपको जॉब नहीं मिल रही है। या फिर आप अपनी पढ़ाई कर रहे हो । लेकिन आप job करना चाहते हो। तो मैं आपको एक Business या पार्ट टाइम जॉब बताता हूं । जो आप अपने बाइक के साथ कर सकते हो। तो आज का सवाल है कि Bike se Paise kaise kamaye ।
आपके पास बाइक तो है ही इसलिए आपने गूगल पर बाइक से पैसे कैसे कमाए सर्च किया है । लेकिन आपको यह पता नहीं होगा । कि Bike Se Paise Kaise kamaye जाते है। और बाइक से पैसा कितना कमाया जा सकता है। तो दोस्तों पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ना। इससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।
विषय सूची
- Bike से Paise Kaise कमाएं।
- Ola Bike Partner से Paisa कमाएं।
- Bike Dilevery Boy से Paise कमाएं।
- Bike को किराए पर दे कर।
- Bike से सहायता करके पैसे कमाए।
- Bike resale Business
- क्या Bikes से paise कमा सकते हैं।
- Bike se paise कमाने के लिए क्या चाहिए।
Table of Contents
Bike से Paise Kaise कमाएं।
आज के समय में पैसे कमाने के लिए हजारों तरीके आ गए हैं। अगर आप इन तरीकों में से एक तरीका भी आता हैं। तो आप पैसा कमाना चालू कर देते हैं । आज हम आपको इस पोस्ट में बाइक से पैसे कैसे कमाए स्टेप बाय स्टेप बताएंगे।
1. Ola Bike Partner से Paisa कमाएं।
ola एक Cabs Service Apps है. जो पिछले 2 se 3 सालों में बहुत ही ज्यादा popular हुआ है। इस ऐप से आप कहीं से भी Bike Cab, Car Cabs, बुक करके कहीं भी जा सकते हैं । और यह प्रक्रिया पूरी तरह से Online ही होती है । आप जब Ola Apps में registration करके अपनी ride बुक करते हो तो आपके पास तुरंत एक ऑटो, बाइक, कार, आ जाएगी – जो आपने बुक की है । और जहां आपको जाना है वहां पहुंचा देगी।
अब ola apps के पास एक भी ना तो कार है, ना बाइक है, और ना ही auto है, क्योंकि Ola Apps थर्ड पार्टी ट्रैवलर्स साधन ( cab ) use करती है। अर्थात ओला ऐप में वाहन चालक अपना वाहन रजिस्टर कर सकते हैं । जिसके बाद जब कोई Ola App से वाहन बुक करता है। तो cab वाले को अपने आसपास की आई Rides की Notification आ जाती है। ओर वह नोटिफिकेशन को Accept करता हैं। तो उनको एक सवारी मिल जाती है।
अगर आपके पास बाइक है। तो आप भी Ola App से जुड़ कर अपनी Bike को किराए पर चला सकते हैं । और आपको इसके लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं देना होता है,। रजिस्टर करने के लिए आपको प्ले स्टोर से Ola Partner App Download करना होता है। ओला पार्टनर ऐप में रजिस्टर करने के बाद में आपको Rides मिलना स्टार्ट हो जाती है। जिसके बाद आप अपनी बाइक से महीने में 15000 से ₹20000 तक पैसे कमा सकते हैं।
याद रहे आपको play store से ola partner app डाउनलोड करना है। ना कि प्ले स्टोर से ola app. Ola Partner वाहन संचालक लिए होता है । जबकि Ola app कस्टमर के लिए होता है।
Rapido driver Apps
Rapido भी ola bike partner जैसा ही Apps है। इसकी प्रोसेस भी बिल्कुल ओला पार्टनर जैसा ही है। लेकिन आप इसका इस्तेमाल करके ola bike partner से भी ज्यादा कमा सकते हो।
यह भी पढ़े :- गांव में चलने वाले 7 बिजनेस।
2 – Dilevery Boy Se Paise Kamaye
इसमें आपको Dilevery Boy बनना पड़ता है डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास एक अच्छी बाइक होना आवश्यक है । इस प्रोसेस में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट कस्टमर के पास पहुंचाना होता है। उसके बदले आपको कंपनी सैलरी या पैसा देती है। और आप डिलीवरी ब्वॉय का काम करके महीने का 15 से ₹40 हजार तक कमा सकते हो । ऐसी बहुत सी कंपनियां होती है। जो डिलीवरी ब्वॉय की जॉब देते हैं । आज हम आपको ऐसे तीन कंपनियां बताएंगे । जिनमें आप अपने Bike से पैसे कमा सकते हैं।
Amazon Flex
आपने अमेजॉन का नाम तो सुना ही होगा । वर्तमान समय में सबसे बड़ी ऑनलाइन दुकान है। जिसमें आपको हर प्रोडक्ट मिल जाता है । सबसे बड़ी ऑनलाइन कॉमर्स वेबसाइट होने के कारण ज्यादा मैन पावर भी चाहिए होता है । इसलिए अमेजॉन ने अपने द्वारा Amazon Flex निकाला । Amazon Flex एक ऐप है । जो कि आपको डिलीवरी ब्वॉय का काम प्रदान करता है।
जिसमें आप रजिस्टर करके अमेजॉन के पार्टनर बन सकते हैं । और अपना काम शुरू कर सकते हैं। अमेजॉन का दावा है कि उनके साथ डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करने वाले को ₹500 प्रति घंटा तक मिल सकता है। इसके लिए आपको अपने शहर के रास्तों की पूरी जानकारी होना चाहिए। आप इसके द्वारा आराम से महीने के ₹20000 कमा सकते हैं।
Amazon Flex App आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। आप गूगल पर amozon flex search करोगे। तो आपको सबसे ऊपर वेबसाइट में जाकर उस ऐप को डाउनलोड करके कर सकते हो।
Zomato Food Delivery
जो ZOMATO जेसे नाम से ही पता चलता है। यह एक फूड डिलीवरी एप है । इसमें डिलीवरी बॉय को फूड डिलीवरी करना पड़ता है। अभी corona चल रहा है। तो कस्टमर बाहर खाना खाने नहीं जा सकते। इसके लिए वह zomato पर खाना ऑर्डर करते हैं.।
अब खाना डिलेवर करने के लिए Delivery Boy चाहिए होते है। अब zomato के पास अपने खुद के तो डिलीवरी बॉय है नहीं । इसलिए वह अपने नजदीकी शहर में से डिलीवरी ब्वॉय ढूंढता है । अगर आप भी अपनी बाइक से पैसा कमाना चाहते हैं तो zomato के साथ मिलकर आप डिलीवरी ब्वॉय का काम कर सकते हैं।
जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपको अपने शहर में zomato का ऑफिस ढूंढना पड़ेगा। इसके लिए zomato द्वारा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन app जारी नहीं किया गया है। जिसमें कि आप डिलीवरी बॉय बन सकते हैं। आपको उसके लिए zomato के ऑफिस में जाना होता है। और रजिस्ट्रेशन कराने के बाद में आपको एक लिंक मिलती है। उस लिंक से आप फूड डिलीवरी एप डाउनलोड कर सकते हो। जिसके द्वारा डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम कर सकते हो, और महीने के दस से ₹12000 कमा सकते हो।
यह भी पढ़े :- Online Business Ideas in hindi
Uber se paise kamaye
uber एक फूड डिलीवरी एप है जिसमें भी फूड डिलीवरी boy का काम कर सकते हैं,। इस ऐप कि खास बात यह है कि इस ऐप में रजिस्टर करने के लिए आप गूगल पर uber फूड डिलीवरी ब्वॉय सर्च करना होगा। और आप को सबसे ऊपर एक वेबसाइट दिखेगी जिसका नाम uber.com है। इस वेबसाइट में जाकर आप अपने आप को रजिस्टर करके फूड डिलीवरी ब्वॉय का काम कर सकते हैं। लेकिन uber app से ज्यादा earning और order zomoto पर आते हैं।
यह भी पढ़े :- Business Ideas In Rajasthan
3. Bike को किराए पर दे कर paise कमाए ।
जैसे मकान किराए पर दिया जाता है। बस किराए पर दी जाती है, कार किराए पर दी जाती है, वैसे ही आपकी बाइक भी किराए पर दी जा सकती है। वर्तमान में अभी भी भारत में बहुत से लोग ऐसे हैं। जिनके पास बाइक उपलब्ध नहीं है। लेकिन वह यात्रा करने के लिए बाइक पर जाना पसंद करते हैं। इसलिए उन्हें दूसरों के बाइक ले जाना पड़ता है। लेकिन कोई भी अपनी बाइक रोज फ्री में नहीं देता। और उनको निराशा का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में अगर आपके पास बाइक है । तो आप अपनी बाइक को किराए पर दे सकते हैं। और उन लोगों की सहायता कर सकते हैं। जिनको पास बाइक नहीं है। उनको अक्सर बाइक की जरूरत पड़ती रहती है। और इसलिए वह बाइक किराए पर लेने के लिए भी तैयार हो जाएंगे। इस तरह आप अपनी बाइक को किराए पर देकर महीने की अछि Extra Income Earn सकते हैं।
एक बात का ध्यान रखें। जब भी आप किसी को अपनी बाइक किराए पर दो तो संबंधित व्यक्ति के आपको डाक्यूमेंट्स ले लेना है। ऐसे में अगर कोई आपकी बाइक की चोरी भी करेगा । या फिर आपकी बाइक का नुकसान करेगा। तो उसकी भरपाई आसानी से करवाई जा सकती है। तो आप बाइक को किराए पर देने से पहले उस व्यक्ति के डाक्यूमेंट्स अपने पास रख ले।
यह भी पढ़े :- BUSINESS KAISE KARE
4. सहायता करके Bikes से paise कमाएं।
दोस्तों आप भी बाइक लेकर कॉलेज जाते हो या फिर अपने ऑफिस जाते हो और आपके साथ आपका दोस्त भी आपकी बाइक पर बैठकर जाता है । तो आप इसके बदले उससे पैसे ले सकते हो । इसमें शर्माने वाली किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं है। दोस्तों वर्तमान में थोड़ा मतलबी होना आवश्यक हो गया है।
इसलिए आप अपने दोस्त से पैसे चार्ज कर सकते हो । इतना ही नहीं अगर आप कहीं यात्रा करते हो और आपसे कोई रास्ते में लिफ्ट मागता है। तो आपको उस से किराया मांग सकते हो। यकिन कीजिए दोस्तों मेरा, वह आपको किराया देने के लिए तैयार हो जाएगा। लेकिन आप का किराया थोड़ा कम होना चाहिए।
माना कि इस तरह से पैसे कम कमाया जाता है। लेकिन दोस्तों आप इस तरह करके अपने महीने के पेट्रोल और अपनी पॉकेट मनी आराम से निकाल सकते हो। जब मैं अपनी कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था । यह काम करके महीने के अपनी पॉकेट मनी निकाल लेता था। और ऐसा करके मैंने अपनी 2 साल की कॉलेज फीस भी भरी है।
यह भी पढ़े :- Money Saving Tips In Hindi
5. Bike Resale Business
यह बिजनेस थोड़ा अलग है लेकिन संबंध बाइक से ही रखता है। इसलिए मैं आपको इस बिजनेस के बारे में थोड़ा सा आईडिया दे देता हूं। अगर आपको थोड़ा सा भी बाइक पर रखने का अनुभव है। तो आप इस बिजनेस को कर सकते हो। इस बिजनेस में आपको अच्छी कंडीशन की बाइक खरीदने होती है। और उसे अपने प्रॉफिट के साथ दोबारा रीसेल करना होता है। इस बिजनेस को करके आप महीने के ₹20000 तक कमा सकते हो।
लेकिन आपको इस बिजनेस में एक बार 30,000 रुपए इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है। इसके बाद आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है । और आप अपनी earning स्टार्ट कर सकते हो ।
यह भी पढ़े :- House Rent Business Plan की शुरुआत करें।
6. क्या Bikes से paise कमा सकते हैं।
जी हां आप बाइक से पैसे बिल्कुल कमा सकते हो। इसके लिए आपको ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाना होगा । अगर आपके पास कोई तरीका है। तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं। अगर आपके पास समय और लगन है तो अब Bike से महीने के 30000 से ₹40000 तक , आराम से कमा सकते हो।।
7. Bike se paise कमाने के लिए क्या चाहिए।
कोई भी काम करो, किसी ना किसी काम में कुछ ना कुछ तो लगता ही है। किसी काम में इन्वेस्टमेंट लगता है । तो किसी बिजनेस में नॉलेज लगती है। और किसी बिजनेस में experience लगता है। लेकिन आपको इस Business किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट या नॉलेज की जरूरत नहीं होती है। लेकिन Bike से पैसे कमाने के लिए आपको निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स चाहिए होते हैं।
- बाइक लाइसेंस।
- आपकी उम्र 18 साल से ऊपर हो।
- आपको बाइक चलानी आती हो।
- आपके पास वैलिड आधार कार्ड हो।
- बाइक की आरसी हो।
- बाइक का बीमा होना चाहिए।
- बाइक आपके नाम पर होगी, तो बेहतर होगा।
- बाइक का परमिट होना चाहिए जो कि आपको संबंधित जॉब वाले प्रदान करते हैं।
अंतिम शब्द
अगर आप सच में Bike से पैसा कमाना चाहते हैं तो इन तरीकों को अपना कर पैसे कमा सकते हैं हम हमने इस आर्टिकल में आपको बाइक से पैसे कैसे कमाएं। बाइक से पैसे कमाने के तरीके बताएं। और बाइक से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए होता है।
देखो किसी की अम्मी जान कहती थी। कि कोई भी धंधा छोटा नहीं होता। इसलिए आप इस बिजनेस या जॉब को बिना किसी शर्म के साथ कर सकते हैं। आपको मैं नहीं बोलता कि यह बिजनेस आप फुल टाइम करो ।
लेकिन आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम करके भी आप अपने कॉलेज की फीस या एक extra पॉकेट मनी कमा सकते हो और आपके पास बाइक से पैसे कमाने के लिए कोई नया तरीका है ।
तो आप उसे भी अपनाकर बाइक से पैसे कमा सकते हो। यह कोई जरूरत नहीं है, कि आप इन्हीं तरीकों से बाइक से पैसे कमाओ ।
अगर आपको किसी और बिजनेस के बारे में पूछना है । तो आप कमेंट में उस बिजनेस के बारे में जरूर पूछ सकते हैं।
Mai berojgar ho mujhe Kam ki jaroorat h to mujhe sarl business ke bare me samjayen y btayen
Aap hamare dware bataye gye business kar sak ho
https://www.kumawattutor.xyz/?s=Business+
Sir please answer me