
गांव में चलने वाले बिजनेस :- गांव का सौंदर्य इतना आकर्षक होता है कि कुछ लोग अपने गांव को छोड़कर शहर नहीं आना चाहते। इसलिए वह गांव में ही कुछ बिजनेस करने का सोचते हैं ।
किसी को गांव अच्छा लगता है तो किसी को शहर अच्छा लगता है। सबकी अपनी अपनी पसंद होती है। और वह अपनी पसंद के साथ ही रहना और बिजनेस करना चाहता है।
इस कारण काफी लोग बिजनेस गांव में करने की सोचते है। लेकिन उनको पता नहीं होता कि गांव में चलने वाले बिजनेस कौन सा है।
इसलिए वह बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने दोस्त से, अपने बुजुर्गों से, और अपने गांव के व्यापारियों से बातचीत करते हैं।
फिर भी उनको गांव में चलने वाले बिजनेस के बारे में पता नहीं चल पाता। लेकिन आप टेंशन ना लो हम आपको बताएंगे कि गांव में चलने वाले बिजनेस कौन से होते हैं। इसी के साथ हम आपको low invesment वाले village business भी बताएंगे।
Table of Contents
गांव में चलने वाले 7 बिजनेस, होगा लाखों का मुनाफा
निचे बताये गए गांव में चलने वाले बिजनेस को आप गांव में 5 हजार से लेकर 1 लाख में शुरू कर सकते हो। और नुनाफ़े की बात करे तो आप महीने के ३०००० हजार से २ लाख तक का होगा मुनाफा।
एलोवेरा की खेती
गांव में सबसे ज्यादा मुनाफे दार खेती एलोवेरा की खेती है। वर्तमान में एलोवेरा से इतने कॉस्मेटिक तथा नेचुरल प्रोडक्ट बनते हैं। इसलिए एलोवेरा के मांग साल भर रहती है।
एलोवेरा की खेती करने के लिए ज्यादा इनवेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं होती है। ना ही ज्यादा पानी की जरूरत होती है। और ना ही किसी प्रकार की मेहनत की जरूरत होती है।
अगर आप एक बार एलोवेरा लगा देते हो तो बिना किसी देखभाल के वह खेती बड़ी हो जाएगी । और एक बार खेती बड़ी होने के बाद एलोवेरा को आराम से मार्केट में भेचकर अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं । और आप भी यह बिजनेस गांव में रहकर भी कर सकते हैं।
चाऊमीन, बर्गर, इडली, डोसा की दुकान
गांव में इस प्रकार के बिजनेस कम ही देखने को मिलते हैं। Village के लोग चाउमीन, बर्गर इडली, डोसा तब खा पाते हैं जब वह कभी कबार किसी काम से शहर जाते हैं। अन्यथा गांव में उनको यह भोजन नहीं मिल पाता।
इस बिजनेस को चालू करने के लिए आपको थोड़ा बहुत, चाऊमीन, इडली, बर्गर बनाने का काम आना चाहिए। और उसी के साथ चाऊमीन बर्गर में आपको उच्च क्वालिटी प्रदान करनी होगी।
इस भोजन का स्वाद अपने गांव के अनुसार रखें ताकि जब भी कोई आपकी शॉप से यह भोजन खरीदे और खाए, तो उसे यह अजीब ना लगे। अगर उसको यह भोजन पसंद आया तो वह है। आपकी दुकान पर आप पर वापिस जरूर आएगा।
इस बिजनेस में दिन के 1500 रुपए आराम से कमा सकते हैं, इस बिजनेस तो आप अपनी वेन कार और ठेले पर भी लगा सकते हैं। इसके लिए किसी प्रकार की जगह की आवश्यकता नहीं होती।
ट्रांसपोर्ट बिजनेस
गांव में बहुत प्रकार की छोटी-छोटी दुकानें और छोटे छोटे उद्योग होते हैं। जिनके लिए माल शहर से लाया जाता है। और काफ़ी दुकानदार को यह काम बहुत महंगा पड़ता है। क्योंकि उनकी दुकान छोटी होती है। इसलिए मुनाफा भी कम होता है।
और यह मुनाफा शहर से आने-जाने के खर्चे में ही लगभग पूरा हो जाता है। इस कारण वह अपनी दुकान या उद्योग को बंद कर देते है।
अगर मान लो यह काम कोई एक ही करें। तो उसके लिए यह ट्रांसपोर्ट बिजनेस हो गया। वह इस काम को इस प्रकार कर सकता है। गांव की सभी दुकानों या उद्योगों से बातचीत करके उन्हें यह बताएं कि आपका आवश्यकतानुसार माल मे लाकर दूंगा। और आपको शहर आने जाने का आधा खर्चा ही लगेगा।
क्योंकि आप एक साथ गांव के सभी उद्योगों के माल को लाओगे। इस कारण आपको दो से तीन दुकानदार के जितना ही किराया लगेगा। और बाकी किराया आपका प्रॉफिट होगा।
आप यह काम तभी करें जब आपके काम है काम से काम 20 दुकाने और उद्योग हो और साथ ही आपके सामने कोई competiter ना हो।
मिनी सिनेमा Mini Cinema
मुझे आज भी याद है की मैं अपने नजदीकी शहर जयपुर सिनेमा देखने के लिए जाया करता था। जो कि मेरे गांव से 70 किलोमीटर दूर था। और मैं महीने में एक बार तो सिनेमा देखने जरूर जाता था। क्योंकि मेरे गांव में सिनेमा घर नहीं था।
मीनिं सीमा ( mini cinema ) बिजनेस आपके गांव के लिए एक अच्छा बिजनेस हो सकता है। क्योंकि आज का युवा अपने काम के साथ-साथ मनोरंजन करने की इच्छा भी प्रदर्शित करता है। और सिनेमा से अच्छा कोई मनोरंजन नहीं होता है। इसलिए वह मनोरंजन के लिए शहर जाकर सिनेमा देख कर आता है।
आप अपने गांव में मिनी सिनेमा खोलकर महीने के 30 से ₹40000 आराम से कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास जगह और सिनेमा से सम्बंध होना चाहिए। अगर आपके मन में बिजनेस करने की इच्छा है तो सभी समस्या दूर हो जाती है। चाहे वह जगह की हो या फिर सिनेमा सम्बन्ध की हो।
बकरी पालन व्यापार
इस बिजनेस को गांव में चलने के लिए कोई नहीं रोक सकता। यह व्यापार गांव में तो अच्छे से किया जा सकता है। वह भी कम लगा तो के साथ।
इस बिजनेस को 3 से 4 बकरी के साथ भी शुरुआत कर सकते हैं। और एक बकरी के बच्चे को 3 से 4 महीने में पालन पोषण का खर्चा 1500 से 2000 तक आता है। और एक बकरी के बच्चे को बेचने पर ₹7000 आराम से कोई दे देता है।
बकरी पालन के लिए आपके पास एक छोटा सा खेत होना चाहिए। जिसमें आप बकरियों के लिए घास को लगा सके। जिससे बकरी पालन में खर्चा और भी कम आएगा।
इस बिजनेस में शुरुआत में तो आपको कम प्रॉफिट होगा । क्योंकि आपके पास बकरिया कम है । और जैसे ही 2 से 3 साल हो जाएंगे। आप महीने के आराम से 40 से ₹50000 कमा सकते हो।
मुर्गी पालन गांव में चलने वाले बिजनेस
अगर आपके गांव की जनसंख्या 30 से 40000 के बीच है। तो आप मुर्गी पालन कर सकते हो। मुर्गी पालन करने के लिए आपको कम से कम 50000 इन्वेस्टमेंट करने की आवश्यकता होती है।
अगर आपको मुर्गी पालन में थोड़ी बहुत जानकारी है। तो इस बिजनेस को बढ़ाने में आपको ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी। एक बार मुर्गी पालन का बिजनेस जम गया तो आप अपने व्यापार को दूसरे गांव में भी जमा सकते हो।
लेकिन जैसे मैंने ऊपर बताया कि अगर आपके गांव की जनसंख्या 30,000 है तो यह मुर्गी पालन बिजनेस करना चाहिए । ऐसा इसलिए क्योंकि नॉनवेज खाने वाले लोगों की संख्या 25 परसेंट ही होती है।
मान लो आपके गांव में 30000 लोग रहते हैं तो 30000 का 25 परसेंट 7500 लोग होता है । तो थोड़ा आपकी गांव की संख्या के बारे में भी सोचना पड़ता है
गांव में चलने वाले बिजनेस DJ Sounds Service
यह बिजनेस मनोरंजन कैटेगरी में आता है। इस बिजनेस के द्वारा आप लोगों को मनोरंजन दे कर अपना लाभ कमा सकते हो। इस बिजनेस को करने के लिए 30 से 40,000 इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है
यह गांव में बिजनेस आराम से चल पड़ेगा। क्योंकि आज हर घर में कुछ भी छोटा मोटा उत्सव हो तो डीजे का ही नाम लिया जाता है। और डीजे को बजाया जाता है।
शुरुआत में आपको थोड़ी सी जानकारी में होने में टाइम लगेगा। लेकिन धीरे-धीरे जानकारी बनेगी। तो आपका बिजनेस ग्रो करने लगेगा । और आप आसानी से अपने गांव में डीजे साउंड बिजनेस सर्विस प्रोवाइड कर सकते हैं।
कॉपी कॉर्नर गांव में चलने वाले बिजनेस
वर्तमान में युवा अपने जीवन शैली को अच्छी करने के लिए वह पुराने आदतो को छोड़कर नई आदते अपनाते हैं । इसलिए वह चाय को छोड़कर कॉफी पीना पसंद करते हैं।
ऐसा करने से वह अपने आप को थोड़ा सर्वोत्तम मानते हैं। और अपने दोस्तों से मिलने के लिए वो कॉफी पर इनवाइट करना पसंद करते हैं।
तो कॉफी बिजनेस गांव में बहुत कम देखने को मिलता है। इस कारण इस बिजनेस कि डिमांड गांव में अक्सर बनी रहती है। आप यह बिजनेस 15000 से शुरुआत कर सकते हैं। और महीने के ₹30000 तक कमा सकते हैं।
मोबाइल रिचार्ज एंड रिपेयरिंग
यह ऐसा बिजनेस है जिसकी डिमांड हमेशा मार्केट में बनी रहती है। और आने वाले समय में भी बनी रहेगी । अगर फोन में रिचार्ज नहीं हो तो युवाओं को ऐसा लगता है। कि उनके शरीर में जान ही नहीं है। यह तो हुई रिचार्ज के बात , अगर उनका फोन मैं थोडी सी भी कुछ गड़बड़ी आ जाए तो घबरा जाते हैं।
और उस फोन को ठीक करवाने के लिए वह मांगी गई कीमत आसानी से अदा कर देते हैं। इसलिए मार्केट में मोबाइल रिपेयरिंग का काम हमेशा बना रहता है। और यह काम गांव में बहुत कम देखा जाता है क्योंकि गांव के लोग अपना अधिकतर बिजनेस खेती में करते हैं
बहुत ही कम लोग मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं तो आप यह बिजनेस करके महीने के आराम से ₹50000 कमा सकते हो
तो यह थे कुछ गांव में चलने वाले बिजनेस जिन्हें आप गांव में रहकर कर सकते हो हम आने वाले दिनों में इस पोस्ट में और भी बिजनेस को अपडेट कर देंगे। जिससे आपको बिजनेस करने में आसानी होगी।
घर पर कौन सा बिजनेस करें?
- मिनी सिनेमा
- ट्रांसपोर्ट माल
- मोबाइल रिचार्ज एंड रिपेयरिंग
- कॉपी कॉर्नर
- DJ sounds service
- मुर्गी पालन
- चाऊमीन, बर्गर, इडली, डोसा की दुकान
- बकरी पालन व्यापार
मुझे उम्मीद है की आप मेरे द्वारा बताये गए गांव में चलने वाले बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी प्राप्त कर ली होगी। आप इन में से कोई एक गांव में चलने वाले बिजनेस कर सकते हो।
अगर आपको और किसी बिज़नेस के बारे में जानना है तो कमेन्ट करके बताये। हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे
- Online Business Ideas ! जो आप घर बेठे कर सकते हो।
- गांव में चलने वाले बिजनेस