अगर आप भी इंदौर में रहते हो। इंदौर में रहकर कुछ काम या फिर जॉब करते हो। लेकिन आप अपनी जॉब से परेशान होकर कुछ नया यानी कि बिजनेस करना चाहते हो। लेकिन आपको पता नहीं कि इंदौर में कौन सा बिजनेस करें। लेकिन आप टेंशन ना लो।
हम आपको कुछ बिजनेस आईडियाज देंगे। जो आप इंदौर में कर सकते हो। इन आइडिया को आप पढ़ कर बिजनेस कर सकते हो।
याद रहे कि यह एक बिजनेस आइडिया है। आप इन ideas की मदद से दूसरे Business भी कर सकते हो। आपको इन बिजनेस को करना अनिवार्य नहीं है। लेकिन हां अगर आपको यह बिजनेस काफी पसंद आते हैं तो आप जरूर करें।
बिजनेस करने के लिए आपके पास तीन चीजें होना आवश्यक है। पहला बिजनेस करने का मन, दूसरा खुद पर विश्वास, और तीसरा कभी हार नहीं मानना, अगर आपके पास यह तीनों चीज है। तो आप कोई भी बिजनेस आसानी से कर सकते हो।
जैसे कि मम्मी जान कहती थी, की कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इसलिए आप किसी भी प्रकार के धंधे में को करने के लिए शर्म ना करें। एक कहावत तो आपने सुनी होगी – जिसने की शर्म उसके फूटे करम।
तो चले हम आपको बताते हैं। कि आप Indore में कौन से Business करें। हमने इस पोस्ट में कुछ बिजनेस आइडियाज को कैटेगरी के अनुसार बताए हैं। जिनको आप इंदौर में कर सकते हैं और इन बिजनेस सी खास बात यह है। कि आप इन बिजनेस को इंदौर में ही नहीं। किसी अन्य शहर में भी यह Business Ideas अपना के बिजनेस कर सकते हो।
Table of Contents
इंदौर में कौन सा बिजनेस करें

1. Home Based Business Ideas In Indore
बहुत से लोग अपने काम के साथ बिजनेस करना चाहते हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि मैं अपना बिजनेस बचे हुए टाइम मैं घर पर ही करूं। लेकिन उनको कोई आईडिया नहीं होता। कि वह कौन सा बिजनेस करें। तो आज हम आपको बताएंगे होम बेस्ड बिजनेस आइडिया इन हिंदी जिन्हे आप इंदौर में कर सकते हो । इन बिज़नेस को Young people, STUDENT, HOUSEWIFE आराम से घर पर रहकर कर सकते हैं।
१. Daycare Businesse in indore
इस बिजनेस में उन बच्चों एवं बुजुर्गों की केयर की जाती है। जो खुद पर आत्म निर्भर नहीं है. ( यह आत्म निर्भर मानसिक पीड़ा एवं शारीरिक पीड़ा के कारण हो सकती है ) साधारण भाषा में कहा जाए तो वह लोग अपने बच्चों एवं बुजुर्गों की दिन में देखभाल नहीं कर सकते।
क्योंकि वहां अपनी जॉब या किसी अन्य प्रकार के काम से दिन में व्यस्त रहते हैं। आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते हो. इस बिजनेस में आपको बस बुजुर्गों और बच्चों को देखभाल करनी है यह बिजनेस करके आप महीने के 12000 तक कमा सकते हो।
यह भी पढ़े :- गांव में चलने वाले 7 बिजनेस।
३. Book writer Business in indore
अगर आपने किसी चीज में उपलब्धि पा कर रखी है तो आप उस उपलब्धि के हल को लिख सकते हो । आप कोई स्टोरी, शायरी, कोट्स, सोंग्स, लिख सकते हो. और इसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन भी अपने शहर में बैच सकते हो। अगर आपकी लिखी गई बुक पब्लिसर को अच्छी लगती है
तो वह आपकी बुक को अधिक दामों में जरूर खरीदेगा। इस बिजनेस को करके आप महीने के 20,000 से लेकर करोड़ों तक रुपए कमा सकते हो।
इसकी सक्सेस के लिए आपको एक उदाहरण देना चाहता हूं. हैरी पॉटर का नाम सुना ही होगा वह भी एक मूवी बनने से पहले बुक थी। जो कि आज भी पैसे कमा रही है इसके बारे में आप नेट पर सर्च कर सकते हो।
4. E Book Writer BUISINESS Ideas
यह बिजनेस बुक राइटिंग से बहुत ज्यादा अलग है। इस बिजनेस में आपको कंपनियां या कोई संस्था अपने बुक या फिर अपना कोई प्रोजेक्ट देती है आपको बस उस प्रोजेक्ट को E book या E डाक्यूमेंट्स में कन्वर्ट करना रहता है।
इस प्रकार के kaam आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाते हैं। और यह काम होता भी आसान है। इसे आप कुछ ही दिन में पूरा कर सकते हो। इस बिजनेस को करके आप महीने के 20000 से ₹30000 तक कमा सकते हो।
४. Reseller In Indore
बहुत से लोग मेरे जैसे भी होते हैं। जिनके पास किसी भी प्रकार की स्किल्स नहीं होती। इसलिए मैं उनके लिए यह बिजनेस सब्जेक्ट के बारे में बात करूंगा। यह ऐसा बिजनेस होता है। जिसमें आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट अपने मार्जिन के साथ भेजना होता है।
आप मार्जिन अपने अनुसार कितना भी ऐड कर सकते हो। जैसे कंपनी के प्रोडक्ट की प्राइस 100 है। और आपने अपना मार्जिन निकाल के उस प्रोडक्ट को150 में भेच दिया है। तो आपको ₹50 का प्रॉफिट हुआ है।
यह एक छोटा सा उदाहरण है। इस बिज़नेस में आप हजारों के प्रोडक्ट भेज सकते हो। इस business करके आप महीने के 10,000 से 20000 आराम से कमा सकते है।
यह भी पढ़े :- Online Business Ideas in hindi
५. DOGS Groomer Businesse At Home
क्या आपको DOGS अच्छे लगते हैं और आप चाहते हैं कि मैं अपने घर में 20 से 25 DOGS रख सकूं। लेकिन ऐसा वह नहीं कर पाता और अपना सपना अधूरा ही रह जाता है। ऐसा करने के लिए आपको में एक बिजनेस बताता हूं।
शहर में काफी लोग होते हैं जिनके पास टाइम बहुत कम होता है या फिर वह प्रोफेशनल तरीके से अपने DOGS को सजाना चाहते हैं तो वह DOGS पार्लर ढूंढते हैं
आप घर पर ही DOGS पार्लर बिजनेस चालू कर सकते हो। जिसमें आपको डॉग को सजाना ग्रूमिंग करनी होती है। डॉग्स ग्रूमिंग कोर्स भी होता है जिसे आप कर सकते हो।
2. Foods Business From Indore

इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है। बड़े होने के कारण जनसंख्या भी काफी ज्यादा है इसलिए indore में कोई सा भी बिजनेस सोच समझ कर करो तो वह मुनाफा देता ही है। अब इंदौर में फूड बिजनेस KI बात करें। तो भारत में चौथे नंबर पर आता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इंदौर में कौन सा फूड बिजनेस करें तो आप टेंशन ना हम आपके लिए फूड बिजनेस आइडियाज बताते हैं।
1. पोहा कचोरी स्टॉल
इंदौर का पोहा इतने मशहूर है कि इंदौर के लोग जब सुबह काम करने जाते हैं तो वह नाश्ता नहीं करके जाते क्योंकि वह सुबह का नाश्ता पोहा, कचोरी स्टाल पर ही करते हैं। इंदौर की पोहा की बात ही कुछ अलग है
अगर आप यह बिजनेस करते हो तो आपको पोहा बनाने आना चाहिए। यह बिज़नेस सुबह 2 से 3 घंटे बिजनेस करके। आप महीने के 60000 आराम से कमा सकते हो।
यह बिज़नेस छोटा है लेकिन कमाई के मामले में बड़े-बड़े फूड बिज़नेस को फेल करके रखा।
यह भी पढ़े :- Business Ideas In Rajasthan In Hindi
2. Organic Products Business Idea In Indore
आज के समय में बीमारी को देखते हुए सब ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स की तरफ बढ़ रहे हैं। हर कोई चाहता है. कि वह जो भी खाए वह घर में बना हो या फिर ऑर्गेनिक तरीके से। आप ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस कर सकते हैं। Organic products में आप ऑर्गेनिक एलोवेरा जूस, और ऑर्गेनिक दूध, दही, छाछ, शहद, ऑर्गेनिक सब्जी, फल – फ्रूट, आदि प्रोडक्ट्स शामिल कर सकते हो।
इस बिजनेस को करने के लिए आपको ऑर्गेनिक बिजनेस प्रोडक्ट्स अपने खेत लगाना होता है. इन प्रोडक्ट का उत्पादन आप को पूरी तरह से ऑर्गेनिक करना होता है। आप इस व्यापार को इंदौर में ऑनलाइन भी कर सकते हो।
इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास कम से कम दो से तीन लाख रुपए होना ही चाहिए।
3. Snack Industry In Indore
स्नेक्स इंडस्ट्री की बात करें तो यह कभी अपने मार्केट में अपने कस्टमर को कम नहीं किया है आए दिन इस के कस्टमर बढ़ते जा रहे हैं आप भी स्नेक इंडस्ट्री बिजनेस इंदौर में कर सकते हो इसके लिए आपके पास फूड लाइसेंस होना जरूरी है
स्नैक्स में आप चिप्स, कुरकुरे, फरियाली मिक्चर, मिक्चर आदि बेच सकते हैं। आप स्नैक्स बिजनेस के प्रोडक्ट को अपने आसपास की दुकानों पर भी सेल कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी प्रकार की मार्केटिंग की जरूरत नहीं होती। आप स्वयं मार्केटिंग कर सकते हैं।
4. Dairy Business INDORE
आमतौर पर डेरी बिज़नेस बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। लेकिन इसकी डिमांड मार्केट में हमेशा बनी रहती है. यह एक ऐसा बिजनेस जो कोरोना में भी काफी चला। और काफी ज्यादा मुनाफा किया। इस बिजनेस में आप एक डेयरी खोल कर दूध, दही, छाछ, पनीर, घी, मिठाई, और भी बहुत सी दूध से बनी चीजें भेज सकते हो.
इस बिजनेस के लिए आपके पास दूध होना आवश्यक है। अगर आप गांव से सम्बन्ध रखते हो तो आप दूध वहां से भी स्वयं ला सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा मुनाफा होगा। इस बिजनेस में एक बड़ा फ्रिज और उसके साथ ₹20000 इंवेस्टमेंट करने होते हैं।
5. अट्टा मील
आटा मिल बिजनेस की बात करें। तो इसमें आपको अनाज आटा बनाकर भेजना होता है। अगर आप छोटे लेवल पर आटा बेचना चाहते हो आपको किसी प्रकार का लाइसेंस नहीं चाहिए होता है।
लेकिन आप ब्रांडेड प्रोडक्ट अपने मार्केट में उतारना चाहते हो तो उसके लिए आपको फूड लाइसेंस लेना जरूरी होता है। आटा बिजनेस में केवल गेहूं का आटा नहीं आता। इसमें आप डाले, मसाले, बहुत प्रकार के अनाज के आटे बेच सकते हो।
इस बिजनेस के लिए आपके पास अनुभव होना आवश्यक है। अन्यथा आपको हानी का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े :- Traditional marketing क्या होता है
3. पार्ट टाइम बिजनेस इन इंदौर

बहुत से लोग बिजनेस में किसी भी प्रकार का रिक्स नहीं उठाना चाहते और वह चाहते हैं कि मैं अपने जॉब के साथ कोई पार्ट टाइम बिजनेस या काम कर लूं। तो हम आपके लिए कुछ पार्ट टाइम बिजनेस या काम बताएंगे जो आपको आवश्यक करना ही चाहिए।
1. पेटीएम एजेंट
पेटीएम एजेंट का काम होता है कि जिन दुकानों पर पेटीएम सेवा उपलब्ध नहीं है। तो आप उन दुकानों को पेटीएम कनेक्ट करके क्यूआर कोड लगाना होता है। और उसके बारकोड को दुकानदार के खाते से जोड़ना। इसी के साथ आपको दुकानदार की KYC भी करवाना पड़ता है।
अब मैं आपको बता दूं कि एक दुकानदार को पेटीएम से कनेक्ट करने पर paytm आपको 150 से ₹300 तक देता है अगर आप दिन में तीन paytm क्यूआर कोड भी लगाते हो। तो आप आराम से ₹500 कमा सकते हो. यह एक पार्ट टाइम बिजनेस है. जिसे आप कभी भी टाइम निकाल कर आप महीने के 10 से ₹15000 कमा सकते हो।
2.एफिलिएट मार्केटिंग
एफिलिएट मार्केटिंग करके लोग महीने के दो लाख से ₹300000 आराम से कमा रहे हैं। इस बिजनेस में आपको किसी कंपनी के प्रोडक्ट सेल करने होते हैं। और सेल करने पर आपको निश्चित कमीशन दिया जाता है बहुत सी कंपनी ने अपने एफिलिएट प्रोग्राम बिजनेस चालू करके रखा है।
अगर आप भी अपने एफिलिएट मार्केटिंग सेलिंग करना चाहते हो तो इन कंपनियों के साथ जुड़ सकते हो। बस आपको सेल्स स्किल आना चाहिए या फिर आप यूट्यूब पर प्रोडक्ट रिव्यू वीडियो बनाकर भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो. मैंने भी इस बिज़नेस से लगभग ₹50000 कमाए हैं।
3. Blog
आप जो अभी यह आर्टिक्ल पढ़ रहे हो इसी को ब्लॉग कहते हैं। नहीं समझ में आया तो आपको मैं बताता हूं किसी जानकारी को गूगल द्वारा बताना ही ब्लॉगिंग कहलाता है। अगर आपको किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान करने में इंटरेस्ट है तो आप गूगल पर आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हो।
ब्लॉगिंग को पार्ट टाइम भी किया जाता है। लेकिन आज के समय में बहुत से लोग फुल टाइम भी कर रहे हैं। और महीने के तीन तक कमाते लेते है। में भी महीने के 30 से ₹40000 ब्लॉगिंग से कमाता हूं।
4. YouTube
यूट्यूब में भी ब्लॉकिंग जैसे काम होता है। बस इसमें फर्क इतना होता है कि ब्लॉग में मैं आपको लिखना रहता है। और यूट्यूब में आपको वीडियो बनाकर डालना रहता है। आप यूट्यूब से एफिलिएट मार्केट भी कर सकते हो।
आज के समय में यूट्यूब को बहुत से लोग बिजनेस का रूप मानते हैं। जहां पर बिजनेस को प्रमोट, बिजनेस को सीखा जाता है, बिजनेस को सिखाया जाता है, अन्य प्रकार की जानकारी भी शेयर की जाती है।
तो आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर पार्ट टाइम पैसा कमा सकते हैं इस बिजनेस को करने लिए इंदौर ही आवश्यक नहीं है आप कहीं से भी कर सकते हो।
5. सोशल मीडिया मैनेजर
सोशल मीडिया के बारे में तो आप जानते ही होंगे। लेकिन आप ने यह पहली बार सुना होगा कि सोशल मीडिया मैनेजर क्या है. इस बिजनेस में आपको उन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करना होता है. जिनके पास सोशल मीडिया अकाउंट चलाने का टाइम नहीं होता है।
तो आप उनके मीडिया अकाउंट को मैनेज करते। उनके फोल्लोवेर्स और उसके कमेंट रिप्लाई दे के, फोटो, वीडियो अपलोड करते हैं बिजनेस कर सकते हैं इसके लिए आपके पास सोशल मीडिया की जानकारी होना आवश्यक है। अगर आपके पास जानकारी है। तो आप यह बिजनेस कर सकते हैं।
6.Insurance Agents Business Ideas
यह एक ऐसा business हैं। जिसे आप पार्ट या फुल टाइम कर सकते हो। इस व्यापार को आप दोनो प्रकार से कर सकते हो। जिसमे आपको किसी भी तरह की समस्या पैदा नहीं होगी।
आप insurance agent बन कर महीने का अच्छा कासा कमा सकते है। इस बिजनेस में आपको insurance सेल्स करने होते है। जिसमे लाइफ इंश्योरेंस और जनरल insurance शामिल होता है।
इस व्यापार में प्रॉफिट कमीशन बेस पर काम करता है। आप जितना चाहे उतना प्रॉफिट कमा सकते है। बस इसके लिए आपको ज्यादा से ज्यादा insurance sales करने होते है। जितने ज्यादा insurance उतना अच्छा प्रॉफिट।
Insurance agents बनने के लिए आपको अपने शहर में insurance agency से कॉन्टैक्ट करना पड़ेगा। और इस पार्ट टाइम व्यापार में आपको किसी भी तरह का निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है।
4. Real Estate Business In Indore

अगर आप भी real estate से रिलेटेड वर्क करना चाहते हो। और यह सोच रहे हो कि मैं इंदौर में कौन सा real estate से रिलेटेड वर्ड करूं। तो हम आपको कुछ real estate रिलेटेड वर्क बताते हैं। और यह बिजनेस करके महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो।
1. प्रॉपर्टी डीलर
वर्तमान में लोग जहां कहीं भी रहते हैं, चाहे वह गांव हो या शहर हो। वह चाहते हैं कि स्वयं के मकान में रहे। लेकिन उनको मकान खरीदने के बारे में किसी भी प्रकार का कोई आईडिया नहीं होता। इसलिए वहां प्रॉपर्टी डीलर के पास जाते हैं।
उन्हें प्रॉपर्टी डीलर मकान दिला देता है। और बदले में कौन से कुछ कमीशन लेता है। और बेचने वाले के पास से भी मकान दिखाने के लिए कमीशन लेता है। 2018 के बाद में मकान खरीदने में 70% बढ़ोतरी आई है
अगर आप प्रॉपर्टी डीलर का काम करना चाहते हैं। तो पहले छोटे-मोटे प्रोप्टी के डीलर बनो। आप धीरे-धीरे बड़ी प्रोप्टी पर को बेचने लग जाओगे। और अपना कमीशन आसानी से जनरेट कर पाओगे।
इसके लिए आपके पास कम्युनिकेशन स्किल और थोड़ा बहुत जानकारी भी आवश्यक होनी चाहिए है। इसके लिए आप थोड़े दिन असिस्टेंट रहकर काम कर सकते हो
2. Rent Property
बहुत से लोगों के पास बहुत सारी प्रॉपर्टी होती है। वह अपने प्रॉपर्टी के लिए किराएदार चाहते हैं. और बहुत से लोगों के पास मकान नहीं होते। इसलिए वह मकान किराए पर लेना चाहते हैं। लेकिन दोनों को ही ना तो किराएदार मिलता है और ना ही मकान मालिक।
इसलिए इसे आप अपना बिजनेस बना सकते हो। और आप किराया पर मकान दिला कर कमीशन या अपना मार्जिन ऐड करके मकान किराए पर दे सकते हो।
3. मैनेज प्रॉपर्टी
वर्तमान में लोगों के पास बहुत सारे प्रॉपर्टी होती है. इसलिए उसे संभालने नहीं पाते या फिर भारत में नहीं रहते तो ऐसे लोग चाहते हैं. कि उनकी प्रॉपर्टी कोई दूसरा मैनेज करें। और इसके लिए अच्छा खासा पैसा देता है। तो आप यह बिजनेस करके महीने के ₹50000 कमा सकते हैं बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।
4. फिलिप प्रॉपर्टी
इस बिजनेस में आपको सबसे पहले पुराने प्रॉपर्टी को खरीदना होगा। या फिर आप किसी दूसरे की प्रॉपर्टी हायर कर सकते हो। उस प्रॉपर्टी को अब आप नया बनाकर, कलर करवा कर, भेज सकते हो।
इसमें आपके पास ज्यादा खर्चा भी नहीं आएगा। और यह बिजनेस इंदौर में काफी चलता है। इस बिजनेस के लिए आपके पास कम से कम पांच से छह लाख होना आवश्यक है।
आज हमने इस ब्लॉग में इंदौर में कोनसा बिज़नेस करे इस बारे में जानकारी दी है। अब आपको अपनी जानकारी प्राप्त हो गई होगी . की इंदौर में कोनसा बिज़नेस करे. अगर आपको बिज़नेस के बारे कुछ पूछना है तो कमेंट जरूर करे। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो शेयर जरूर करे।
मुझे उम्मीद है की आपको इन Business Ideas की वजह से Indore में करने के लिए कोई दूसरा बिज़नेस आइडिया आया होगा।
Hmm
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction हिंदी में जानकारी