Rajasthani MP3 Song Kaise Download Kre

हाय दोस्तों नमस्कार आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे कि आप rajasthani song kaise download कर सकते हैं आपको भी राजस्थानी सॉन्ग बहुत पसंद है. 
लेकिन आप राजस्थानी सॉन्ग को डाउनलोड नहीं कर पाते. आपने बहुत बार गूगल में लगातार प्रयास किया. राजस्थानी सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए लेकिन फिर भी आप नाकाम रहे.
गूगल पर लगभग सभी प्रकार के गाने के MP3 आसानी से मिल जाते हैं लेकिन Rajasthani marwadi song के MP3 गूगल पर देखने को भी नहीं मिलते डाउनलोड तो दूर की बात है.
बहुत से लोग अपने दिमाग लगाकर इन राजस्थानी मारवाड़ी गानों को कहीं ना कहीं से तो MP3 में डाउनलोड कर ही लेते हैं.
 लेकिन आप टेंशन ना लें. हम आपको बताएंगे कि आप Rajasthani song kaise download kre? हमने इस टॉपिक पर बहुत रिसर्च करके कुछ ऐसे टॉपिक्स निकाले हैं। जिनसे आप आसानी से राजस्थानी सॉन्ग डाउनलोड कर सकते है ।

Rajasthani MP3 Song Kaise Download Kre

तो चलिए शुरुआत करते हैं कि राजस्थानी गानो के MP3 सॉन्ग कैसे डाउनलोड करे

1. टेलीग्राम से डाउनलोड करें राजस्थानी गाने

बहुत से लोगों ने तो टेलीग्राम का नाम भी नहीं सुना होगा तो मैं आपको बता देता हूं कि टेलीग्राम व्हाट्सएप और यूट्यूब का मैं सिर्फ एक ऐप है जिसमें आपको यूट्यूब जैसा कंटेंट मिलेगा और व्हाट्सएप जैसा यूजर इंटरफेस मिलेगा।
लेकिन अपना मुद्दा यह नहीं है. अपना मुद्दा यह है कि टेलीग्राम से Rajasthaani MP3 song kaise download kare?
टेलीग्राम से राजस्थानी मारवाड़ी सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले टेलीग्राम डाउनलोड करके उसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा उसके बाद आपको ऊपर राइट साइड में सर्च बार दिखेगा
सर्च बात पर टाइप करके आप राजस्थानी सोंग्स सर्च करें अब आपके सामने राजस्थानी सॉन्ग से रिलेटेड कुछ ग्रुप और चैनल्स आ गए हैं
 इन ग्रुप और चैनल्स को ओपन करके आप अपने राजस्थानी MP3 सोंग्स डाउनलोड कर सकते हैं और चैनल को सब्सक्राइब करने से आपको आने वाले राजस्थानी गाने भी मिल जाएंगे आप चाहे जब डाउनलोड कर सकते हैं
MP3 सॉन्ग डाउनलोड होने के उपाय तेरी डॉट पर क्लिक करें अब वहां पर आपके सामने सेव टू गिलहरी का ऑप्शन आएगा बस उस पर क्लिक कर दें इससे बहन MP3 सॉन्ग आपके फोन में सेव हो जाएगा

2. यूट्यूब से भी कर सकते है आप राजस्थानी SONG 

YOUTUBE से rajasthani song download के लिए आपको सबसे पहले वीडियो लिंक कॉपी कर ले. जिस सॉन्ग  को आप mp३  में डाउनलोड करना चाहते हो। 

उसके बाद आपको गूगल में youtube to mp3  सर्च करना है तब आपके सामने बहुत सी website आ जाएगी। उन में से एक website को ओपन करने के बाद आपसे वो लिंक पेस्ट करनी होगी 

जो आपने youtube से कॉपी की थी।  लिंक पेस्ट करने के  आपको अपना गाने का फॉर्मेट सलेक्ट कर लेना हैं। फिर आपको  बटन पर क्लिक करे। लो अब आपका राजस्थानी सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हो। 

vidmate Apps से mp3 song डाउनलोड करे। 

  • Vidmate  से  सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए आपको इस अप्प्स को डाउनलोड करे।
  • फिर ओपन करे , ओपन करने के बाद आपको उसमे अपना मन पसंद सॉन्ग सर्च करे.
  • फिर आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करके। 
  • सांग डाउनलोड कर सकते है। 

 WARNING :- इस प्रकार के अप्प्स आपको प्ले स्टोर पर नहीं मिलते। क्युकी यह अप्प्स वैलिड नहीं होते। शायद यह अप्प्स आपका फ़ोन भी हैक कर सकते हैं. 

हमने सीखा :-
मुझे उम्मीद हैं की आपको पता चल गया होगा की राजस्थान सॉन्ग कैसे डाउनलोड करे। अगर आपको यह पोस्ट किसी के साथ शेयर करना है तो कर सकते है. अगर आपक  Rajasthani song kaise download KRE  से रेलेटेड कुछ प्रॉब्लम आ रही है तो कमेंट करे. 
अगर आपको यह आर्टिकल से डाउनलोड नहीं करना तो आप इस वीडियो को देख कर  भी  मारवाड़ी सॉन्ग डाउनलोड कर सकते है। 


Leave a Comment