30 Business Ideas In Rajasthan In Hindi – बिज़नेस करने के आइडियाज

आज के समय में बात करो तो इंडिया में पिछले कुछ सालों से हर इंसान अपना Business करना चाहता है।
 
Small business चालू करने के लिए कुछ खास skills की जरूरत नहीं होती है business के लिए आपके पास थोड़ा SA knowledge और थोड़ा सा बिजनेस करने का अलग तरीका होना चाहिए।
 
हम आपको कुछ ऐसे small business ideas देने वाले हैं जिन्हें आप आसानी से low investment के साथ शुरू कर सकते हैं।
 
किसी ने कहा है कि अगर आप बिजनेस वाकई में करना चाहते हैं। तो आपको रास्ता स्वयं मिल जाता है। 
 
तो आज के आर्टिकल का टॉपिक है Bussiness ideas in rajasthan in hindi । इस आर्टिकल में हम आपको 30 business ideas देंगे। जो आप राजस्थान में आसानी से कर सकते हो।
 
और यह बिजनेस स्टूडेंट, महिला  पुरुष,सभी व्यक्ति आसानी से कर सकता है। वह भी लो इन्वेस्टमेंट के साथ।
 
तो चलिए आर्टिकल की शुरुआत करते हैं
 
 

30 business ideas in Rajasthan in Hindi

business ideas in Rajasthan in Hindi
 

1. Mobile shop – मोबाइल शॉप

 
हमने इस लिस्ट में Mobile shop को इसलिए ऊपर लिया है कि वर्तमान में मोबाइल इतना पॉपुलर हो गया है कि हर घर में 3 से 4 मोबाइल तो आपको आसानी से मिल जाते हैं।
 
मोबाइल शॉप खोलने के लिए आपको 30,000 से ₹40000 रुपए चाहिए होता है. इसके लिए आपको कोई बड़ी Investment करने की कोई जरूरत नहीं है.
 
और बाकी तो Mobile shop वाली कंपनी आपको उधार मोबाइल दे देती है. आप अपनी दुकान को धीरे धीरे बड़ा कर सकते हैं शुरुआत में आप छोटे लेवल से स्टार्ट करो तो ही अच्छा है।
 
मोबाइल बिजनेस के लिए आपके पास एक अच्छी सेल्स कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए नहीं तो आप किसी और को भी अपने साथ पाटनर बना सकते हैं ।
 
मोबाइल की शॉप लंबे समय तक चलाने के लिएकस्टमर को बनाए रखें । कस्टमर की मांग के अनुसार   ही   दुकान   में   फोन  रखें। और  कभी  भी कस्टमर  को निराश नहीं होने दे।
 

 2. Dj sound service – ध्वनि यन्त्र सेवा

 
अब आपके मन में एक बात आ रही होगी कि डीजे साउंड सर्विस में तो लगभग 1,50,000 से 2,00,000 Investment करना पड़ता है ।
 
लेकिन आप टेंशन ना लो हमने आपको Low Investment का वादा किया है तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे डीजे  साउंड  सर्विस  Low   Investment  कैसे करें।
 
आपको स्टार्टिंग में ज्यादा बड़े स्पीकर्स लाने की कोई आवश्यकता नहीं है. आप इस काम को पार्ट टाइम भी कर सकते हैं इसके लिए आपके पास केवल 2, 3 स्पीकर होने चाहिए।
 
इस मॉडर्न जमाने में मनुष्य छोटी-छोटी चीजों को भी इतना धूमधाम के साथ  के साथ एंजॉयमेंट करना चाहता है, जैसे :- बर्थडे पार्टी, एनिवर्सरी पार्टी, गोद भराई, आदि।
 
आम आदमी छोटी छोटी खुशियां  मैं अवश्य बड़ा डीजे साउंड सर्विस मुहैया नहीं कर पाती। इसलिए कोई छोटा Dj sound service ढूंढती है ।
 
तो आप आसानी से डीजे साउंड की सर्विस दे सकते हैं। बस आपको स्टार्टिंग में जान पहचान बनाने में थोड़ी दिक्कत आ सकती है ।
 
लेकिन यह आईडिया बहुत अच्छा काम करेगा। आने वाले समय में क्योंकि हर कोई डीजे साउंड को  अपनी खुशियों के साथ शामिल करना चाहता है।
 

3.  Part Time Tutor :- गुरु

 
अगर आप Student हो तो यह Business idea आपके के लिए अच्छा साबित हो सकता है आपको बस कुछ skills की आवश्यकता है. और वह skills  कुछ भी हो सकती है.
 
आजकल माता पिता अपने बच्चों को लेकर बहुत चिंतित रहने लगे हैं वह चाहते हैं कि उनका बच्चा अच्छे से पढ़े। इसलिए वह बच्चों को स्कूल के अलावा कोचिंग भी भेजते हैं।
 
अगर आप बच्चों को पढ़ाने में सक्षम है। तो आप अपने आसपास के बच्चों को किसी सब्जेक्ट की कोचिंग पढ़ा सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक विश्वास की जरूरत है। और  इस बिजनेस में किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की कोई आवश्यकता नहीं है. 
 
यह बिजनेस पढ़ाई के साथ एक अच्छा सा Income Source है। काफी स्टूडेंट्स इस बिजनेस को करके महीने के दस से ₹15000 आसानी से कमा लेते हैं।
 

4.  YouTube – यूट्यूब

 
 यूट्यूब को लोग एक मनोरंजन प्लेटफार्म मानते हैं. लेकिन आपको मैं बता दूं कि यूट्यूब अब मनोरंजन प्लेटफार्म कम और बिजनेस प्लेटफार्म ज्यादा हो गया है।
 
आपको यूट्यूब पर बिजनेस करने के लिए बस एक skills की जरूरत है. और कुछ creative idea की जरूरत है। आप यूट्यूब पर आसानी से अपनी ऑडियंस बढ़ा सकते हैं.
 
अगर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस हो गई तो आप अपनी ऑडियंस के द्वारा लाखों कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी प्रकार की investment की जरूरत नहीं है।
 
 बस अपने हुनर को पहचान कर कंटेंट बनाने की आवश्यकता है। अगर आपके कंटेंट में दम होगा तो आपकी ऑडियंस भी आ जाएगी।
 

5. Home Rent –  घर किराए पर

 
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि Home किराए पर यह कैसा BUSINESS है तो आपको मैं बताता हूं यह बहुत अच्छा BUSINESS है.
 
अगर आपके पास दो घर है और वह दोनों घर सीटी एरिया में है. तो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है. आप काफी अच्छा कमा सकते हो.
 
बहुत से लोगों के पास दो मकान होते हैं. अब थोड़ा दिमाग लगाए तो अपने Home से भी business कर सकते हैं. 
 
आपको अपने मकान से बिजनेस करने के लिए बस अपना Home Rent पर देना होगा उसके लिए आप मंथली अच्छा खासा Charges ले सकते हैं.
 
ज्यादातर यह Business बड़े शहरों में ही किया जाता है। लेकिन आजकल यह बिजनेस गांव में भी प्रचलन में आ रहा है।
 
अगर आपके पास दो मकान है. तो जल्दी ही उसे किराए पर दे।
 

6. Paytm agent – पेटीएम एजेंट

 
अगर आप राजस्थान में रहते हैं. तो आपको मैं बता दूं की Paytm agent business आपके लिए बहुत अच्छा मौका है. क्योंकि राजस्थान में अभी Paytm agent की संख्या बहुत कम है और बहूत से दुकानों पर पेटीएम कनेक्ट भी नहीं है.
 
इस बिजनेस को करने के लिए आपको सबसे पहले paytm एजेंट के लिए अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने के लिए आपके पास वोटर आईडी, आधार कार्ड और साथ में ही अच्छी खासी   Communication   Skills   होनी चाहिए.
 
पेटीएम एजेंट बनने के बाद आपको अपने आसपास के एरिया की सभी दुकानों पर पेमेंट क्यूआर कोड कनेक्ट करना पड़ता है. एक पेमेंट क्यूआर कोड पर आपको 150 रुपए मिलते हैं.
 
अगर आप दिन में तीन से चार पेमेंट क्यूआर कोड भी लगाते हैं। तो आप अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए आप यूट्यूब पर बहुत से वीडियो देख सकते हैं।
 

7. Online Course – ऑनलाइन कोर्स

 
ऑनलाइन कोर्स में आप कुछ भी शामिल कर सकते हैं. मार्केट में सब कुछ आवश्यकतानुसार बिकता रहता है.
 
अगर आप किसी सब्जेक्ट में निपुण है ( यहां पर सब्जेक्ट का मतलब इस्किल से है) तो आप अपना एक Online Course बनाएं और इस कोर्स को डिजिटल रूप प्रदान करें।
 
डिजिटल रूप प्रदान करने के बाद इसे इंस्टामोजो पर और डायरेक्ट अपने क्लाइंट को बेच सकते हैं। और आप यह क्लाइंट ऑनलाइन भी ढूंढ सकते हो और ऑफलाइन भी ढूंढ सकते हो.
 
जैसे :-  मैं अकाउंट सब्जेक्ट में निपुण हूं। इसलिए मैंने उस सब्जेक्ट का नोट बनाया और उस नोट को मैंने ऑनलाइन कोर्स में कन्वर्ट कर दिया।
 
अब अभी मैंने फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपने कोर्स को सेल करने के लिए स्टूडेंट को ढूंढा। और उनसे बातचीत कि। उन्हें कन्वेंस किया। और अपना Online Course सेल किया।
 
शुरुआत में Online Course पर कोई विश्वास नहीं करता। लेकिन आप अपने स्टूडेंट्स को नोट्स के कुछ पेज  फ्री में प्रोवाइड कर सकते हैं। अगर उसको यह नोट्स पसंद आएंगे तो वह आपसे जरूर खरीदेगा।
 
तो आप आसानी से ऑनलाइन कोर्स सेल करके महीने के 50,000 भी कमा सकते हो।
 

8. juice shop – जूस की दुकान

 
राजस्थान में गर्मी ज्यादा पड़ती है इसलिए हर कोई इंसान चाहता है‌। कि वह कुछ भी खाए वह चीज ठंडी हो. खासकर तो पीने की चीज।
 
आपको मैं एक बात बता दूं भारत में राजस्थान कोका कोला की बिक्री मैं तीसरे नंबर पर आता है। यहां पर साल में लगभग 11 करोड की कोका कोला की खपत है‌।
 
तो आप गर्मी में juice shop आराम से चला सकते हैं‌। आपको इसके लिए कोई अलग से जगह ने की जरूरत नहीं है। आप इससे रेडी पर भी लगा सकते हैं। 
 
आपको फ्रूट्स बेचने के बजाय जूस भेजना चाहिए। क्योंकि फ्रूट से ज्यादा जूस में 40 परसेंट अधिक लाभ  है। जहां 1 किलो फल 20 से ₹30 किलो में मिलता है। वहां पर जूस का 200 ग्राम का गिलास ₹20 में बिकता है।  गर्मी की वजह से सभी फ्रूट खाने पर कम ध्यान देते हैं । और जूस पीना ज्यादा पसंद करते हैं ।
 
इस Business से आप महीने के आराम से 50 से ₹70000 कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आपको 7000 से 10000 तक का इन्वेस्टमेंट चाहिए होता है।
 

9. Bills Pay – भुगतान

 
इस Business को करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की निवेश की जरूरत नहीं है. इसके लिए आपके पास कंप्यूटर या एक अच्छा phone हो तो भी आप यह बिजनेस आसानी से कर सकते हैं.
 
इस बिजनेस को करने के लिए आपको कोई स्पेस की जरूरत नहीं है। इस बिजनेस को शुरुआत में घर से ही कर सकते हैं। और आसानी से आसपास के लोगों के इलेक्ट्रिसिटी बिल, वोटर बिल, मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, आदि Bills Pay कर सकते हैं।
 
वर्तमान में सभी के लिए टाइम इतना महत्वपूर्ण हो गया है। कि हर कोई टाइम को बचाना चाहता है इसलिए अपने काम के लिए shortcut  ढूंढता है। चाहे उस काम को कराने के लिए paise भी क्यों ना लगे। 
 
आप आसानी से एक बिल  के  ₹10 चार्ज ले सकते हैं। इस बिजनेस में महीने के 8 से ₹9000 आराम से कमाए जा सकते हैं।
 

10.  Plant Shop – पौधों की दुकान

पेड़ पौधों का युवा जाति पर काफी असर पड़ा है  हर कोई चाहता है कि वह अपने घर में खूबसूरत पौधे लगाए . अगर आपको पौधों ki थोड़ी  भी नॉलेज है तो आप  दुकान   खोलकर   आसानी   से  अच्छा  कमा सकते हैं
 
पौधों की नर्सरी खोलने के लिए आपके पास किसी विशेष जगह की कोई जरूरत नहीं है. आप अपने पौधे की नर्सरी घर में ही खोल सकते हैं. अगर आपके पास जगह नहीं है तो आप किराए पर जमीन भी ले सकते हो |
 
आप इस बिजनेस को low investment में शुरू कर सकते हैं. और अपने ग्राहकों को पौधे दे सकते हो. आजकल तो होम डिलीवरी का ऑप्शन भी आ गया है. इस ऑप्शन से आप दोगुना लाभ जमा कर सकते हो।
 
 

11. Pets Food Store – जानवरों के भोजन की दुकान

आज के दौर में सभी को पेट्स इतने पसंद है, इसलिए हर कोई चाहता है, की वह अपने साथ पेट्स को रखे. और क्यू न रखे पेट्स होते ही इतने प्यारे है की रखने का मन कर ही जाता हैं।  

अब इन पेट्स को खाने की आवश्कता होती।हैं। और राजस्थान में पेट्स के लिए Pets Food Store बहुत ही काम देखने को मिलते हैं। इस कारण पेट्स के मालिक को इनका खाना ऑनलाइन लाना पड़ता है 

अगर आप Pets Food Store खोलते है तो आपका स्टोर आवश्क चलेगा। क्यू की आज भी बहुत से लोग ऑनलाइन स्टोर पर थोड़ा कम विश्वास करते हैं। 

इस कारण वह ऑफलाइन स्टोर पर ही जाना पसन्द करते है । तो Pets Food Store business idea in rajasthan भी बहुत अच्छा हैं। 

 

12. Breakfast point Shop – नाश्ते की दुकान 
13. Candle Making – मोमबत्ती बनाना
14. ब्यूटी पार्लर – beauty parlour 
15. Home decor – घर की सजावट करना
16. Blog – ब्लॉग
17. Vegetable shop – सब्जी की दुकान
18. Stationary shop – स्टेशनरी की दुकान 
19. Books shop –  बुक्स की दुकान 
20. Event management – उत्सव  अरेंज करना
21. Socail media management 
22. Incense Stick – अगरबत्ती बनाना
23. Insurance agent – बीमा एजेंट 
24. Real estate agent – रियल एस्टेट एजेंट
25. Freelancer – फ्रीलांसर
26. Parking – पार्किंग
27. General Store – जनरल स्टोर
28. Gift Store – गिफ्ट स्टोर
29. Grocery Shop
30. Solar Business
 
 
 
इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको ऐसे 30 business ideas  दिया है जो आप आसानी से low investment के साथ शुरू कर सकते हो राजस्थान में. वैसे यह कोई जरूरी नहीं है कि आप यह business ideas राजस्थान में ही शुरू करें. आप बिजनेस आइडियाज को कहीं पर भी अप्लाई कर सकते हो .
 
30 business ideas in rajasthan in hindi  इस टॉपिक पर आपको आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताएं . अगर यह आर्टिकल आपको थोड़ा बहुत bhi help  किया है. तो इसे शेयर करना ना भूले.
 
 
 
 

Leave a Comment