फ्लैश एनिमेशन से क्या आशय है? flash animation

फ्लैश एनिमेशन से क्या आशय है?

एडोबी फ्लैश एक मल्टीमीडिया एवं सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है जिसका उपयोग ग्राफिक्स एनिमेशन्स, गेम्स आदि निर्मित करने हेतु किया जाता है। प्रारंभिक रूप से इसे मेक्रोमीडिया द्वारा निर्मित किया गया था, जिसे बाद में एडोबी द्वारा खरीद लिया गया। 
फ्लैश का प्रयोग अधिकतर वेब पेज में वीडियो अथवा ऑडियो प्लेयर, विज्ञापन तथा अंर्तक्रियात्मक मल्टीमीडिया विषयवस्तु जोड़ने हेतु किया जाता है। 
फ्लैश टेक्स्ट, ड्राइंग्स तथास्थिर चित्र एनिमेशन हेतु वेक्टर तथा रास्टर ग्राफिक्स की प्रोसेसिंग भी करता है। एक फ्लैश एनिमेशन अंतक्रियात्मक भी हो सकती है, जिससे यूजर द्वारा इनपुट उपकरणों जैसे कीबोर्ड, माउस माइक्रोफोन आदि का प्रयोग कर दिए गए इनपुट को भी ग्रहण किया जा सकता है।
फ्लैश विषयवस्तु निर्मित करने हेतु एडोबी फ्लैश सबसे लोकप्रिय तथा यूजर सहज एप्लिकेशन है। एडोबी फ्लैश एनिमेशन को एडोबी फ्लैश प्लेयर में देखा, प्ले तथा एक्सिक्यूट किया जा सकता है।
 एडोबी फ्लैश प्लेयर के द्वारा फ्लैश की विषयवस्तु को विभिन्न कंप्यूटर सिस्टम तथा उपकरणों पर प्राप्त किया जा सकता है तथा यह सामान्य वेब ब्राउजर हेतु निशुल्क उपलब्ध है।

फ्लैश एनिमेशन को टेस्ट करने की विधि का वर्णन कीजिए।

वेब पर प्रकाशित करने के पूर्व, पलैश एनिमेशन को प्रेम रेट, गुणवत्ता, आकार, बैडविथ उपयोग आदि हेतु जांचना आवश्यक है। फ्लैश एनिमेशन तीन प्रकार से टेष्ट किया जा सकता है: ‘Test Movie and Scono कमांड का प्रयोग करके, बाउजर में टेस्ट करने हेतु Publish Preview कांड का प्रयोग करके फ्लैश प्लेयर में फ्लैश फाइल (SWP) का प्रयोग के

1. Test Movie and Scene कांड का प्रयोग करके

फ्लैश मूवी को फ्लैश एप्लिकेशन में Control विकल्प में उपलब्ध Test Movies and Scene कमांड का प्रयोग करके, सीधे टेस्ट किया जा सकता है। जब टेस्ट विकल्प का चयन किया जाता है तब फ्लैश, फ्लैश मूथी को एक नई विंडो में SWP मूवी के रूप में प्रदर्शित कर देता है। टेस्ट करने हेतु एडोबी फ्लैश एक नई SWP फाइल का निर्माण करता है, जो कि उसी फोल्डर में स्टोर होती है जिसमें पलेश की सोर्स फाइल स्टोर की गई होती है।
टेस्टिग शुरू करने के पूर्व सारी सेटिंग्स को आवश्यकतानुसार उल्लेखित करना तथा प्रोजेक्ट को सेव करना आवश्यक है। Publish Setting डायलॉग बॉक्स में प्रदान किए गए विवरण का प्रयोग, SWF फाइल को उत्पन्न करने हेतु किया जाता है।
पूर्ण मूवी को टेस्ट करने हेतु Control मेन्यू से Test Movie के विकल्प का चयन करें। इससे पूर्ण मूवी की टेस्टिंग शुरू हो जाती है। आप किसी सीन को भी पृथक रूप से टेस्ट कर सकते हैं। इसे हेतु Control मेन्यू से Test Scene विकल्प का चयन करें।

2. Publish Preview कमांड का प्रयोग करके

मूवी अथवा सीन को ब्राउजर में भी टेस्ट किया जा सकता है। इसे हेतु File मेन्यू को खोलकर उसमें Publish Preview के विकल्प पर क्लिक करें तथा आवश्यकतानुसार Movie अथवा Scene के विकल्प का चयन करें। फ्लैश एक अस्थाई SWF फाइल निर्मित कर उसे ब्राउजर में प्रदर्शित कर देता है।

3. फ्लैश प्लेयर में फ्लैश फाइल (SWF ) का प्रयोग करके

फ्लैश मूवी को एक्सपोर्ट करने के पश्चात स्वतंत्र रूप से फ्लैश प्लेयर में भी टेस्ट किया जा सकता है। इस हेतु File मेन्यू को खोलकर Export के विकल्प पर क्लिक करें। इसके पश्चात् Export Movie के विकल्प पर क्लिक करें। इससे मूवी का नाम प्रदान करने तथा अन्य विकल्पों का चयन करने हेतु, एक डयलॉग बॉक्स प्रदर्शित होगा। मूवी को एक नाम प्रदान कर इसे एक्सपोर्ट करें। अब एक्सपोर्ट की गई SWF फाइल को फ्लैश प्लेयर में प्ले करें।

0 thoughts on “फ्लैश एनिमेशन से क्या आशय है? flash animation”

Leave a Comment