Rajasthan Geography Questions & Answers in Hindi

 राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK – General Knowledge) से संबंधित बहुत ट्यूशन हमारी वेबसाइट में ऐड किए जाते हैं ।राजस्थान जनरल नॉलेज पढ़कर आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हो| 

आपको हमारी वेबसाइट को गूगल में सर्च करने के लिए कुमावत टूटर्स ( kumawat tutor) टाइप करें। आपको हमारी वेबसाइट गूगल पर उपलब्ध हो जाएगी। हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करने से नई-नई राजस्थान से रिलेटेड पोस्ट मिलेगी। जिन्हें पढ़कर आप राजस्थान Rajasthaan gk पढ़ सकते होो।

Rajasthaan gk

Rajasthan Geography Questions and Answers in Hindi

1. राजस्‍थान का प्रवेश द्वार किसे कहा गया है।
    Ans. भरतपुर

2. Rajasthaan में मानसून वर्षा किस दिशा मे चलती है।
  • दक्षिण पश्चिम से उत्‍तर पूर्व
3. गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है।
  • 1722 मीटर 
4. राजस्‍थान के किस जिले को sun City के नाम से जाना जाता है। 
  •  जोधपुर को
 5. राजस्‍थान की आकति किस प्रकार की है ।
  • विषमकोण चतुर्भुज 
6. राजस्‍थान सबसे बड़ा जिले क्षेत्रफल कि द्रष्टि है ।
  • जैसलमेर 
7. राजस्‍थान के सागवान वक्ष को क्या कहते है।
  • रोहिङा 
8. राजस्‍थान के कोनसे क्षेत्र में सागौन के वन होते है।
  • दक्षिणी 
9. राजस्थान में जून माह में सूर्य लम्‍बत चमकता है।
  • बॉसवाङा 
10. राजस्‍थान में पूर्ण मरूस्‍थल वाले जिलें हैं।
  • जैसलमेर, बाडमेर 
11. राजस्‍थान की 1070 किमी लम्‍बी पाकिस्‍तान से लगी सिमा रेखा का नाम –
  •  रेडक्लिफ रेखा 
12. कर्क रेखा राजस्‍थान के किस जिले के भीतर होकर गुजरती है।
  • डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
13. राजस्‍‍थान में कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा ।
  • दक्षिणी-पूर्वी
14. राजस्‍थान में सबसे ज्यादा तहसीले  किस जिले में है।
  • जयपुर 
15. राजस्‍थान में सबसे पहले सूर्योदय कहा होता है।
  • धौलपुर 
16. राजस्‍थान में किन वनों की कमी होती है।
  • शंकुधारी वन 
17. राजस्‍थान का कितना भू-भाग क्षेत्रफल रेगिस्‍तानी है।
  • लगभग दो-तिहाई 
18. राजस्‍थान के कोनसे जिले में सूर्य किरणे तिरछी पढती है।
  • श्रीगंगानगर 
19. इजरायल से राजस्‍थान का क्षेत्रफल कितना गुना है।
  • 17 गुना बङा है 
20. राजस्थान के कोनसे जिले में महुआ के पेङ होते है।
  • उदयपुर व चितैङगढ 
21. राज में छप्‍पनिया अकाल कब पङा।
  •  1956 
22. राजस्थान में जनसंख्या सबसे ज्यादा कोनसे जिले में है 
  • जयपुर 
23.  राजस्थान में  जीवाश्म पार्क कहा है 
  • आकलगाव जैसलमेर 
राजस्थान का सांस्कृतिक विभाजन
  • मेवाड़ – उदयपुर, राजसंमद, भीलवाडा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़ 
  • मारवाड़ -जोधपुर, नागौर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर 
  • दुंढाड़ – जयपुर, दौसा, टोंक व अजमेर का भाग 
  • हाडौती – कोटा , बूंदी, बांरा, झालावाड़ 
  • शेखावाटी – चुरू, सीकर, झुन्झुनू 
  • मेवात – अलवर, भरतपुर 
  • बागड़ – डंूगरपुर, बांसवाडा
तो यह थे कुछ Rajasthaan Gk questions & answer अगर आपको है ।पर आप तो अच्छे लगे तो हमारी पोस्ट को शेयर करना ना भूले पर दोस्तों के साथ।

Leave a Comment