राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK – General Knowledge) से संबंधित बहुत ट्यूशन हमारी वेबसाइट में ऐड किए जाते हैं ।राजस्थान जनरल नॉलेज पढ़कर आप कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर सकते हो|
आपको हमारी वेबसाइट को गूगल में सर्च करने के लिए कुमावत टूटर्स ( kumawat tutor) टाइप करें। आपको हमारी वेबसाइट गूगल पर उपलब्ध हो जाएगी। हमारी वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करने से नई-नई राजस्थान से रिलेटेड पोस्ट मिलेगी। जिन्हें पढ़कर आप राजस्थान Rajasthaan gk पढ़ सकते होो।
Rajasthan Geography Questions and Answers in Hindi
1. राजस्थान का प्रवेश द्वार किसे कहा गया है।
- Ans. भरतपुर
2. Rajasthaan में मानसून वर्षा किस दिशा मे चलती है।
- दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व
3. गुरू शिखर चोटी की उचाई कितनी है।
- 1722 मीटर
4. राजस्थान के किस जिले को sun City के नाम से जाना जाता है।
- जोधपुर को
5. राजस्थान की आकति किस प्रकार की है ।
- विषमकोण चतुर्भुज
6. राजस्थान सबसे बड़ा जिले क्षेत्रफल कि द्रष्टि है ।
- जैसलमेर
7. राजस्थान के सागवान वक्ष को क्या कहते है।
- रोहिङा
8. राजस्थान के कोनसे क्षेत्र में सागौन के वन होते है।
- दक्षिणी
9. राजस्थान में जून माह में सूर्य लम्बत चमकता है।
- बॉसवाङा
10. राजस्थान में पूर्ण मरूस्थल वाले जिलें हैं।
- जैसलमेर, बाडमेर
11. राजस्थान की 1070 किमी लम्बी पाकिस्तान से लगी सिमा रेखा का नाम –
- रेडक्लिफ रेखा
12. कर्क रेखा राजस्थान के किस जिले के भीतर होकर गुजरती है।
- डूंगरपुर व बॉसवाङा से होकर
13. राजस्थान में कौनसे भाग में सर्वाधिक वर्षा ।
- दक्षिणी-पूर्वी
14. राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसीले किस जिले में है।
- जयपुर
15. राजस्थान में सबसे पहले सूर्योदय कहा होता है।
- धौलपुर
16. राजस्थान में किन वनों की कमी होती है।
- शंकुधारी वन
17. राजस्थान का कितना भू-भाग क्षेत्रफल रेगिस्तानी है।
- लगभग दो-तिहाई
18. राजस्थान के कोनसे जिले में सूर्य किरणे तिरछी पढती है।
- श्रीगंगानगर
19. इजरायल से राजस्थान का क्षेत्रफल कितना गुना है।
- 17 गुना बङा है
20. राजस्थान के कोनसे जिले में महुआ के पेङ होते है।
- उदयपुर व चितैङगढ
21. राज में छप्पनिया अकाल कब पङा।
- 1956
22. राजस्थान में जनसंख्या सबसे ज्यादा कोनसे जिले में है
- जयपुर
23. राजस्थान में जीवाश्म पार्क कहा है
- आकलगाव जैसलमेर
राजस्थान का सांस्कृतिक विभाजन
- मेवाड़ – उदयपुर, राजसंमद, भीलवाडा, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़
- मारवाड़ -जोधपुर, नागौर, पाली, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर
- दुंढाड़ – जयपुर, दौसा, टोंक व अजमेर का भाग
- हाडौती – कोटा , बूंदी, बांरा, झालावाड़
- शेखावाटी – चुरू, सीकर, झुन्झुनू
- मेवात – अलवर, भरतपुर
- बागड़ – डंूगरपुर, बांसवाडा
तो यह थे कुछ Rajasthaan Gk questions & answer अगर आपको है ।पर आप तो अच्छे लगे तो हमारी पोस्ट को शेयर करना ना भूले पर दोस्तों के साथ।