20+ Tricky Questions In Hindi | दिमाग घुमा देंगे ये सवाल 2021

Tricky Questions And Answers In Hindi: कुछ लोग अपने आप की समझदारी पर बहुत गर्व करते हैं और यह गर्व कभी कभी घमंड में भी बदल जाता है यह इंसान का स्वभाविक नेचर होता है और इसी घमंड को लेकर वह अपने आप को समझदार समझते हैं लेकिन जब उनकी समझदारी का टाइम आता है तो उनकी पूरी समझदारी निकल जाती है वह कुछ आसान सवालों के जवाब नहीं दे पाते. तभी उनका घमंड टूट जाता है

 
आज ऐसे ही 25 मजेदार सवाल के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं यह प्रश्न उत्तर इतने आसान है फिर भी हर इंसान इन ट्रिकी क्वेश्चन का जवाब नहीं दे पाते है क्योंकि यह क्वेश्चन कॉमन सेंस पर आधारित है मुझे जहां तक पता है आप भी का आंसर नहीं दे पाएंगे.
 
लेकिन tricky questions को पढ़ने से पहले आपको हमसे एक वादा करना होगा अगर आपका tricky questions पढ़कर दिमाग घूम जाए तो आप पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करोगे और उनका भी दिमाग घूमओ गे.
 

Tricky Questions And Answers In Hindi: 2021

 
 
 
सवाल 1: एक लड़का अपनी बहन की तो देख सकता है लेकिन मां की नहीं, क्या |
  • जवाब:  शादी ( आपने देखी क्या कभी अपनी मां की शादी )
 
सवाल 2: राम के पिता के तीन बेटे है 1 का नाम गोपाल 2 का श्याम, तो 3 क्या नाम है।
  • जवाब: राम
 
सवाल 3: पत्थर को पानी में डालने के बाद वह कैसा हो जाएगा।
  • जवाब: गीला हो जाएगा
 
सवाल 4: संतोश के पिता राकेश है लेकिन संतोष , राकेश का बेटा नहीं यह कैसा हो सकता।
  • जवाब: क्योंकि संतोष राकेश की बेटी है
 
सवाल 5: आपके पास एक माचिस है अब आप एक अंधेरे कमरे में जाते हैं जहां पर आपको पेपर, मोमबत्ती और दियासलाई रखी है तो आप सबसे पहले क्या जलाएंगे।
  • जवाब: जवाब है माचिस को
 
सवाल 6: एक तालाब में 12 मछलियां है तीन मछलियां उठ गई तो बताओ कितने मछलियां बची।
  • जवाब: 12 मछली, क्योंकि मछलियां उड़ती नहीं
 
सवाल 7: आप सोचो आप एक तालाब में हो और आपको चारों तरफ से सार्क ने घेर लिया , तो कैसे बचाओगे ।
  • जवाब: आप सोचना बंद कर दो अपने आप बच जाओगे
 
सवाल 8: कौन सी चीज है जो धूप में सूख नहीं सकती।
  • जवाब: पसीना
 
सवाल 9: ऐसी कौन सी मछली है जो पानी में डूब नहीं सकते।
  • जवाब: selfish
 
सवाल 10: सूर्य ने अभी तक पृथ्वी पर क्या नहीं देखा।
  • जवाब: अंधेरा
 
सवाल 11: गाय दूध देती है मुर्गी अंडा तो बताओ दोनों कौन देता है।
  • जवाब: दुकानदार
 
सवाल 12: ऐसी कौनसी जगह है ?
• जहाँ नदी है पर पानी नही ?
-जंगल है पर पेड़ नही ?
– सड़क है पर गाड़ी नही ?
– और शहर है पर घर नहीं ?
  • जवाब: map
 
 
सवाल 13: जब मैं कपड़े पहनता हूँ तो आप कपड़े उतारते हो, जब मैं कपड़े उतरता हूँ तो आप कपड़े पहनते हो ? बताओ तो जाने?
  • जवाब: हैंगर
 
सवाल 14: वह क्या है जिसका वजन कुछ नही है, फिर भी उसे कोई भी ज्यादा देर तक पकड़ कर नही रख सकता है ?
  • जवाब: सास
 
सवाल 15: वो क्या है जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही वो भी उठ जाती है ?
  • जवाब: आंखों की पलकें
 
 
सवाल 16: ऐसी कौनसी चीज़ है जो पैदा होते ही बिना पैरो के उड़ना शुरू कर देती है ?
  • जवाब: धुआ
 
सवाल 17: एक ऐसा नाम बताइये जिसमे फल, फूल और मिठाई के नाम आते हो?
  • जवाब: गुलाब जामुन
 
सवाल 18: जो आपका है लेकिन इस्तेमाल लोग करते हैं ।
  • जवाब: आपका नाम
 
सवाल 19: आपके हाथ में 1 किलो सोना है और दूसरे हाथ में 1 किलो रूई है तो इनमें से कौन सी चीज सबसे भारी होगी।
  • जवाब: दोनों बराबर होंगे क्योंकि दोनों ही 1 किलो है।
 
सवाल 20: अगर 3 कुत्ते 3 चूहे को 3 मिनट में मारते है तो, 50 कुत्ते को 50 चूहे को मारने में कितना वक्त लगेगा?
  • जवाब: 3 min
 
 
तो यह थे  20 Tricky Questions And Answers In Hindi मैं 98% श्योर हूं कि आपने इन सवालों में से केवल 30 परसेंट सवालों के ही जवाब सोच पाए होंगे।
 
अब आप अपने व्हाट्सएप में अपने परिवार, दोस्तों, रिलेटिव्स, को पोस्ट शेयर करें | देखते हैं कौन कितने सवालों का जवाब दे पाता है।
 
इसके अलावा हमारी वेबसाइट पर राजस्थान से संबंधित सामान्य ज्ञान को शामिल किया जाता है। अगर आप राजस्थान सामान्य ज्ञान के क्वेश्चन उत्तर पढ़ना चाहते हैं । तो हमारी वेबसाइट विजिट जरूर करें इस वेबसाइट में जनरल नॉलेज की प्रश्न उत्तर और भी अपडेट किए जाएंगे आने वाले समय में ।
 
Read This Please

Leave a Comment