दोस्तों आप रोज या महीने में एक दो बार कही ना कही जाते होंगे। और कही पर जाने के लिए Road या Highway का उपयोग करते हो। इसी के साथ आपने बहुत बार रास्ते में रोड की साइड NH, SH, AH लिखा देखा होगा।
अब आपके मन में एक सवाल आता है की NH, SH, AH का मतलब क्या होता है। या NH SH AH का फुलफॉर्म क्या होता है।
आप में से बहुत लोगो को तो पता होगा की NH, SH, AH, का मतलब ( फुलफॉर्म ) क्या होता है जिनको नहीं पता है तो कोई की बात नहीं है हम आपकी सहायता करेंगे हम आपको बताएँगे।
विषय सूचि
- SH का फुलफॉर्म क्या होता है।
- NH का फुलफॉर्म क्या होता है।
- AH का फुलफॉर्म क्या होता है।
- एशियन हाईवे किसे कहते हैं
Table of Contents
SH का फुलफॉर्म क्या होता है।
SH का फुल फॉर्म स्टेट हाइवे ( State Highway ) होता है हिंदी में बात करें तो SH को राज्य राजकीय मार्ग कहते हैं
अब बात आती है स्टेट हाईवे क्या होता है वह सड़क जो केवल एक ही राज्य के दो से तीन जिलों को जोड़ती है उस सड़क को State Highway कहते हैं या राज्य राजकीय मार्ग कहते हैं

NH का फुलफॉर्म क्या होता है।
NH का Full form नेशनल हाईवे होता है और हिंदी में राष्ट्रीय राजमार्ग कहते है नेशनल हाईवे की परिभाषा की बात करें तो वह सड़क जो दो या दो से अधिक राज्यों को जोड़ती है या बीच में से निकलती है उस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग ( National highway ) कहते हैं
AH का फुलफॉर्म क्या होता है।
AH का फुल फॉर्म एशियन हाईवे होता है एशियन हाईवे का मतलब यह होता है कि वह सड़क जो दो या दो से अधिक देशों के बीच में से गुजरी हो या दो देशों को जोड़ती हो उस सड़क को एशियन हाइवे कहा जाता है
एशियन हाईवे किसे कहते हैं
वह हाईवे जो एशिया महाद्वीप के देशों को जोड़ती है उसे एशियन हाईवे कहा जाता है अगर वहां सड़क एशिया महाद्वीप के देशों को नहीं जुड़ती तो उससे एशियन हाईवे नहीं कहा जाएगा
भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग
NH-44 जो श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ता है इसकी कुल लंबाई 3745 किलोमीटर है
भारत में सबसे छोटा राष्ट्रीय राजमार्ग
Nh-47 जो कि मात्र 6 किलोमीटर का है जो एर्णाकुलम को कोच्चि बंदरगाह से जोड़ता है

अपनी सगी बेटी से शादी कर सकता है सगा भाई अपनी सगी बहन से शादी कर सकता है या फिर कौन कौन देश में यह बात चल रहा है शादी का
ऐसा मैंने इसलिए पूछा कि भारत में या ऐसी हरकत देखने को मिल रहा है