आपने बहुत से लोगों से सुना होगा कि टीईटी के बारे में लेकिन आपको यह पता नहीं होता है कि TET क्या होता है और TET का FULL FORM क्या है।
या फिर आप टीचर बनने की तैयारी कर रहे हो या करना चाहते हो । तो आपको TET के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।
विषय सूची
- टीईटी फुल फॉर्म हिंदी में
- टीईटी क्या है क्या होती है पूरी जानकारी हिंदी में
- टीईटी एग्जाम के लिए योग्यता क्या होती है
- क्या B.Ed के बिना टीईटी एग्जाम दे सकते हैं
- एज लिमिट क्या है टीईटी एग्जाम के लिए
Table of Contents
TET फुल फॉर्म इन हिंदी (TET FULL FORM IN HINDI)
टीईटी जिसका FULL FORM टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट होता है और इसको हिंदी में शिक्षक योग्यता परीक्षा कहते हैं
टीईटी क्या है क्या होती है पूरी जानकारी
TET जिसका मतलब टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट teacher eligibility test) होता है। जिसको नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (National counciling for teacher education) के द्वारा नियोजन किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य टीचर की योग्यता को जांचना ही होता है। इस TET एग्जाम में टीचर की गुणवत्ता, ज्ञानता, व्यवहारिकता, मनोवैज्ञानिकता आदि को जांचा जाता है।
टेट एग्जाम पास करने के लिए 60% परसेंट आना अनिवार्य है। वर्तमान में टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन और b.ed ही काफी नहीं होता है। अब टेट की एग्जाम देना भी अनिवार्य है।
सरकारी शिक्षक कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में। Salary, yogyta, age limit
B.ed kya hain (B.ED क्या होता हैं ।)
TET एग्जाम के लिए योग्यता क्या होती हैं
- 12वीं कक्षा 50 परसेंट से पास करना होगा।
- ग्रेजुएशन डिग्री कंप्लीट करनी होगी।
- प्राइमरी टीचर बनने के लिए B.El.ed और ग्रेजुएशन टीचर बनने के लिए B.Ed करना होगा।
- B.ed और ग्रेजुएशन डिग्री में 55% होने चाहिए।
क्या B.Ed के बिना TET Exam दे सकते हैं
B.Ed के बिना TET EXAM नहीं दे सकते हैं हां वो बात अलग है अगर आपने बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन (b.el.ed) कोर्स किया है तो आप टी ई टी Exam दे सकते हैं।
Age Limit For TET Exam
टीईटी एग्जाम के लिए छात्र की कम से कम 18 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 35 वर्ष की आयु होनी चाहिए।
हमने क्या सीखा
आज तो इस पोस्ट में हमने यह सीखा कि टीईटी क्या है। क्या होती है पूरी जानकारी हिंदी में । और टीईटी फुल फॉर्म हिंदी संबंधी जानकारी प्राप्त की।
अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कुछ भी कहना है तो कमेंट करके पूछे।