B.ED क्या होता हैं (B.ed kya hain) इस टॉपिक को हर साल 22 लाख student गूगल पर खोजते हैं। इसिलिए B.ED course बहुत ही popular हैं। हर एक स्टूडेंट का सपना होता हैं की स्वयं जीवन में कुछ बड़ा कर ले । जीवन में कुछ बड़ा करने या फिर आगे बढ़ने के लिए आपको सभी कोर्स के बारे में जानकारी होना आवश्क हैं ।
इस कोर्स में टीचिंग सेक्टर में जॉब आसानी से मिल जाती हैं । इस कारण student को b.ed कोर्स इतना पसंद आता हैं। तो इस आर्टिकल में हम आपको ये बतायंगे की बी एड कोर्स क्या होता हैं ( what is b.ed course in hindi) और बी एड कोर्स के फायदे क्या हैं।
सूचि
- B.ED क्या होता हैं
- B. Ed कितने साल की होती है
- B.Ed में कौन कौन से कोर्स होते हैं
- B Ed करने से कौन सी नौकरी मिलती है
- B Ed करने से क्या फायदा
Table of Contents
बी एड कोर्स क्या होता हैं (what is b ed course in hindi)
b.ed का फुलफॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन (bachelor of education) होता हैं । यह कोर्स अधिकतर कॉलेज के बाद होता हैं । अर्थात यह course एक post Graduate कोर्स हैं। जिसके अंदर टीचर बनने के लिए तैयार किया जाता हैं । इस कोर्स के अंदर स्टूडेंट को टीचिंग के गुण सिखाये जाते हैं । अगर आप टीचर बनना चाहते हो तो इस कोर्स को कर सकते है । इस डिग्री को करने के बाद आप प्राइवेट टीचर बन सकते हो । और T.E.T के लिए एलिजिबल हो जाते है ।
B Ed कितने साल की होती है
इस कोर्स को 2019 तक तो 2 साल में किया जाता था। लेकिन अब b.ed को 2 से 4 साल का कर दिया गया है। लेकिन डरने की कोई बात नहीं। इस course ko पहले कॉलेज के बाद करना पढ़ता था। वर्तमान में कक्षा 12th बाद ही इसकी शुरुआत कर सकते हैं । B Ed के साथ दो साल डिग्री के और दो साल B एड शामिल है।
B.Ed में कौन कौन से कोर्स होते हैं
- Economics
- Hindi
- English
- Home Science
- accounts
- Computer science
- Physics
- Special education
- Mathematics
- Biological science
- Natural science
- Business
- Chemistry
- others
B Ed करने से कौन सी नौकरी मिलती है
इस कोर्स को करने के बाद टीचिंग सेक्टर में बहुत से रास्ते खुल जाते है . इस कोर्स के बाद आप टीचर , टूशन, एजुकेशन कंसलटेंट, ऑनलाइन ट्यूटर, प्राइवेट टीचर , कंटेंट writter , आदि सभी के लिए अपील कर सकते है । ज्यादातर b.ed टीचर बनने के लिए ही किया जाता है ।
B Ed करने से क्या फायदा
- टीचर एलिजिब्लटी टेस्ट (टी.इ.टी) दे सकते हैं.(ptet)
- टीचिंग सेक्टर में नोकरिया
- बी.एड करने के बाद आप प्राइवेट स्कूल में पड़ा सकते है ,
- इसके बाद आप govt. टीचर की एग्जाम डे सकते है .
- अगर आप में अनोखा हुनर है तो आप उस हुनर को स्टूडेंट को दे सकते हो.
हमने इस पोस्ट में क्या सीखा –
इस पोस्ट में B.ed kya hain (B.ED क्या होता हैं ।) और इस कोर्स से रेलेटेड कुछ महतवपूर्ण बाते। अगर आपको कुछ और जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करे । हम आपकी समस्या का समादान जरूर करेंगे .
आन्तरिक अंकेक्षण क्या है । आन्तरिक अंकेक्षण तथा अन्तरिम अंकेक्षण में अन्तर
Digital marketing क्या होता है । Traditional marketing।। hindi में।