सरकारी शिक्षक कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में। 2022

 राजस्थान में सबसे ज्यादा sarkari teacher को सफल माना जाता है, सरकारी टीचर को राजस्थान में बड़ा दर्जा दिया जाता है शायद इसीलिए राजस्थान में government teacher बनने का इतना चलन है।

 और बहुत से स्टूडेंट का सरकारी शिक्षक बनाने का सपना होता है वह अपने ज्ञान को समाज के बच्चों के साथ बांटना चाहते हैं लेकिन उनको यह नहीं पता कि सरकारी टीचर कैसे बने

तो इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि सरकारी शिक्षक कैसे बने (हाउ टू बिकम ए गवर्नमेंट टीचर फुल इनफार्मेशन) और शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

विषय सूची

  • सरकारी टीचर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में
  • PRT+TGT+PGT  क्या होते है
  • questions related to government teacher
    •  गवर्नमेंट टीचर सैलेरी
    • टीचर बनने के लिए एज लिमिट (age limit)
    • क्या कॉमर्स स्टूडेंट प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।
  • सरकारी शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

सरकारी शिक्षक कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में

सरकारी शिक्षक सामान्यतः तीन प्रकार के होते हैं। और इन सभी शिक्षको कि बनने कि प्रोसेस अलग-अलग तरह से होता है। इन सभी शिक्षको कि बनने कि प्रोसेस निचे विस्तार रूप से निचे बताया गया है।

गोवरमेंट शिक्षक को तीन भागों में बांटा गया है

PRT ( primary teacher)

TGT ( trained graduate teacher )

PGT. ( post graduate teacher )

primary teacher (PRT) प्राइमरी टीचर कैसे बने

 प्राइमरी टीचर बनने के लिए 12वीं में 50% से ऊपर होना चाहिए और नर्सरी टीचर ट्रेनिंग की डिग्री और उसके साथ बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन की डिग्री भी होना चाहिए ।

इसके बाद आप टीईटी interance exam (TET) पास करके,  बाद में एग्जाम देकर मेरिट लिस्ट से  टीचर  बन सकते हैं 

Trained graduate teacher कैसे बने। TGT teacher

trained graduate teacher बनाने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन और B.Ed की डिग्री होना चाहिए और दोनों ही डिग्री में 60 प्लस परसेंटेज होना आवश्यक होता है। इसके बाद सीटीईटी वह टीईटी एंट्रेंस एग्जाम में पास होकर गवर्नमेंट टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैंं।

B.ed kya hain (B.ED क्या होता हैं ।)

MBA कोर्स क्या हैं। पूरी जानकारी हिंदी में। 

एम.कॉम क्या हैं? what is M.com information in हिंदी

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कैसे बने→PGT teacher

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए आपके पास graduate प्लस पोस्ट ग्रेजुएट प्लस बी एड की डिग्री होना आवश्यक है। और इन डिग्रीयों में 55+ परसेंट से ऊपर चाहिए होता है। अगर आपके पास तीनों डिग्री है। तो आप  ‌‌goverment teacher के लिए डायरेक्ट अप्लाई कर सकते हैं। इसमें आपको कोई एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं होती है।

NOTE – अगर आप सच्चे मन से टीचर बनना चाहते हो तो ही यह कोर्स करना, वरना आपकी लाइफ के 3 से 5 साल तक बर्बाद हो सकते हैं। टीचर बनने के लिए अलग ही प्रकार का जुनून चाहिए होता है। और ज्ञान से भरी  विद्या की पोट होनी चाहिए। क्योंकि बच्चों को पढ़ाना कोई आसान बात नहीं होती।

PRT+TGT+PGT  क्या होते है

PRT का फुल फॉर्म प्राइमरी टीचर होता है। कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाला टीचर को ही प्रायमरी टीचर कहा जाता है।

 TGT का फुल फॉर्म trained ग्रेजुएट टीचर होता है । वह टीचर जो कक्षा 6 से 10वीं तक पढ़ाता है उस टीचर को टीजीटी टीचर कहते हैं।

PGT का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट टीचर होता है वह टीचर जो कक्षा 11वीं और 12वीं को ही पढ़ाता हो उस टीचर को पीजीटी टीचर कहते हैं।

questions related to government teacher

Government teacher salary

सभी गवर्नमेंट टीचर की प्रारंभ में सैलरी उनकी योग्यता के अनुसार डिसाइड की जाती है। जो कि 9000 से लेकर 34900 के बीच में होती है और हर साल इंक्रीमेंट होता रहता है।

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए एज लिमिट (age limit)

गवर्नमेंट टीचर बनने के लिए एज लिमिट मिनिमम 18 साल से लेकर मैक्सिमम 35 साल तक होती है। जिसके बीच में आप कभी भी टीचर बनने की तैयारी कर सकते हैं।

क्या कॉमर्स स्टूडेंट प्राइमरी टीचर बन सकते हैं।

जी हां कॉमर्स स्टूडेंट भी प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। लेकिन उनको नर्सरी टीचर ट्रेनिंग की डिग्री और b.ed एलिमेंट्री एजुकेशन की डिग्री एक अलग विषय में करनी पड़ेगी जो आप पढ़ाना चाहते हैं।

सरकारी शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

सरकारी शिक्षक बनने के लिए योग्यता उसके उस के पोस्ट के अनुसार चाहिए होती है। तो आप दिए गए ऊपर इंस्ट्रक्शन पढ़े।
हमने क्या सीखा

आज तो इस पोस्ट में हमने यह सीखा कि गवर्नमेंट टीचर कैसे बने पूरी जानकारी हिंदी में । और सरकारी शिक्षक बनने संबंधी जानकारी प्राप्त की।

 अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कुछ भी कहना है तो कमेंट करके पूछे।

Leave a Comment