Samagra id क्या होती है और कैसे बनाएं online । Samagra id कि पुरी जानकारी

 

Samagra id क्या होती है और क्यों बनाई जाती है Samagra id कि पुरी जानकारी – नमस्कार दोस्तों आज हम आपको इस article में समग्र आई डी के बारे में पुरी जानकारी देंगे। वैसे तो भारत सरकार द्वारा अनेक योजना चलाई जाति है लेकिन यहां पर मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा गरीबों, विकलांग, वृद्ध अवस्था और जरूरतमंदों के लिए बहुत सी योजना चलाई गई है जिसमें एक समग्र आईडी योजना का नाम भी शामिल है।

विषय सूची

  • समग्र आईडी क्या है Samagra id kya hoti h
  • समग्र आईडी कौन बना सकता है Samagra id kon banva sakta h
  • समग्र आईडी कैसे बनाएं Samagra id kese bnaye online
  • समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े Samagra id me naam kese add kre
  • परिवार ID और समग्र आईडी में अंतर

समग्र आईडी क्या है (what is Samagra id in Hindi)

Samagra id एक आधार कार्ड कि जैसा ही है आधार कार्ड पुरे भारत में लागू किया गया है और Samagra id  मध्य प्रदेश में हि लागु किया गया है आसान शब्दों में कहा जाए तो Samagra id से m.p के लोग को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं  का फायदा मिल सके। साथ ही मध्यप्रदेश की सरकार के पास नागरिकों का basic data भी रहता है। समग्र आई डी मध्य प्रदेश के सभी सदस्यों को बनाना अनिवार्य है।

समग्र आईडी कौन बना सकता है 

समग्र आई डी बनवाने के लिए सबसे आपके पास आधार कार्ड, चालु फोन नंबर, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, मार्क सीप , और आपके परिवार के सामान्य documents होना चाहिए । फिर बात आती हैं समग्र आई डी के लिए आपको मध्यप्रदेश के  स्थाई रहवासी होना जरूरी है। अगर आप किसी अन्य राज्य में रहते हो तो आप इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। लेकिन आप मध्यप्रदेश में अस्थाई रूप से रहते हो और इसके साथ ही Samagra id का लाभ उठाने चाहते हो तो आपको सबसे पहले मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी बनना होगा। 

समग्र आईडी कैसे बनाएं Samagra id kese banwaye online

समग्र आईडी बनाने के 2 तरीके के है पहला तरीका तो यह है। कि आप अपने जॉन की नगर पालिका में जाकर आप offline आवेदन भर सकते हैं। अगर आप ग्राम पंचायत में रह सकते हैं। तो सरपंच से बातचीत कर सकते हैं। और दूसरा तरीका आप Samagra id portal पर जाकर online आवेदन फील कर सकते हैं। दोनों ही तरीके बेस्ट है। इस तरह से आप आसानी से अपना समग्र आईडी बनवा सकते है।

समग्र आईडी में नाम कैसे जोड़े Samagra id me naam kese add kre

Samagra id में नाम दर्ज करने के लिए आपको अपनी nagar palika में जाकर करवा सकते है। और online से समग्र आई डी में नाम दर्ज करने के लिए निम्न चरणों का पालन करे।

  1. आपको google search में sssm डालना  होगा।
  2. आप लिंक को ओपन करंगे तो सदस्पंजीकृत पे क्लिक करें
  3. पहले आपको  समग्र ईडी डालनी है।
  4. समग्र ईडी डालने के बाद दो ऑप्शन आयेंगे ।
  5. ऐड न्यू मेम्बर ऐड , न्यू मेंबर विथ EKYC आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लीक करना है
  6. क्लीक करने के बाद आपको जिस सदस्य को जोड़ना है उसका आधार नंबर डाल कर गेट ओटीपी पर क्लिक करना है
  7.  वहाँ पर आपको आधार कार्ड के जरिये डिटेल भरने का ऑपशन दिखेगा जिसको आपको टिक कर देना है
  8. और सबमिट कर देना है आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जायेगी ।
  9. 1 से 2 दिन में नए सदस्य का नाम समग्र ईडी में update हो जायेगा ।

parivaar Samagra ID और सदस्य id में अंतर

 ‌।  परीवार आई डी तो पुरे परिवार के सदस्यों के समुह कि आई डी होती है।  और सदस्य आई डी परीवार के एक एक सदस्य  आई डी होती है। परिवार आईडी 8 अंकों रहती है सदस्य आई डी 9 अंकों की। सदस्य आईडी केवल एक सदस्य को define करती हैं । और परिवार आईडी पुरे के सदस्यों को define करती है यानी पुरे परिवार को define करती है।

अगर आपको कुछ डाउट है तो की समग्र आईडी कैसे बनवाएं ऑनलाइन तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने डाउट दूर करें

Leave a Comment