हे दोस्त आपके मन में है कि इंडिया के Top 3 OTT platform in india me konse h । क्योंकि आप चाहते हैं सबसे बेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी देखना और मूवी देखना ही काफी नहीं है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अच्छा कंटेंट भी उपलब्ध होना चाहिये।
movies तो ऐसे भी बहुत सारी देखने को मिलती है लेकिन कंटेंट के बात करें तो। कंटेंट तो टिकटोक स्टार जैसा होता है तो आज हम उन OTT platforms के बारे में बात करेंगे जो मूवी के साथ अच्छा कंटेंट भी देती हो।
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम नीचे दिए गए कुछ तो टॉपिक कवर करेंगे-
- Top 3 OTT platform in india
- OTT platform advantages
- ott platform revenue / business
Table of Contents
Top 3 OTT platform in india
हम उन तो ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बात करेंगे जो इंडिया में अच्छा कंटेंट प्रोवाइड करती है बेसिकली इन ऑटीटी प्लेटफार्म में से कुछ विदेशी ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में बात की जाएगी । जो इंडिया में अच्छा कंटेंट प्रोवाइडर करते हैं
1- Netflix OTT flatform
Netflix o t t platform yah platform in India mein sabse Jyada Dekha Jata Hai balki India mein hi nahin word mein sabse Jyada demanded ott platform hai. is platform Mein new se new movie aapko video streaming ke dwara Dikhai Jaati Hai is platform main aapko jyadatar content per Dhyan Diya jata hai. यह प्लेटफार्म पहले इंडिया में नहीं था लेकिन काफी काफी मशक्कत के बाद इडिया में लॉन्च करना हुआ। अब इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर इंडिया के कंटेंट भी दिखाए जाते हैं जो कि आपको इंग्लिश, हिंदी, उर्दू, लगभग 7 से 8 भाषाओं में मिल जाते हैं यह प्लेटफार्म इंडिया में नंबर वन पर आता है।
2 hotstar OTT platform
इस प्लेटफार्म को इंडिया में सेकंड नंबर पर गिनती की जाती है । हॉटस्टार ओ टी टी प्लेटफार्म के इंडिया में ज्यादा सब्सक्रिप्शन नहीं था लेकिन आज इस प्लेटफार्म पर 300 मिलियन एक्टिव फॉलोअर्स है यह प्लेटफार्म में marvel ki सारी सुपर हीरो मूवीस मिल जाएगी और इस प्लेटफार्म में आपको अच्छी मूवीस भी मिल जाएगी। लेकिन नेटफ्लिक्स के मुकाबले इस में वेब सीरीज को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता। इस प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन रेट आईपीएल या अन्य किसी क्रिकेट लाइव स्ट्रीमिंग की वजह से गेन हुआ है।
हॉटस्टार पहले इंडिया का ही था लेकिन अभी कुछ महीने पहले ही Disney के राइट्स खरीद लिए
3 – Amazon prime
इस प्लेटफार्म की इंडिया में अच्छी खासी डिमांड है क्योंकि यह प्लेटफार्म Disney प्लस हॉटस्टार को टक्कर देता है इस प्लेटफार्म में हर महीने में नई से नई मूवीस एंड वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है इस platform ke rights अमेजॉन के पास है।
इस प्लेटफार्म की बात की जाए तो यह सस्ते रेट में अच्छा कंटेंट पर वेट करता है अगर आप डिजनी प्लस का सब्सक्रिप्शन लेते हो तो इससे अच्छा तो आप अमेजॉन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लीजिए मैं तो अमेजॉन प्राइम को ही आपको रेफर करूंगा।
OTT platform advantages
1- ओटीटी प्लेटफॉर्म पहला फायदा तो यह है कि आपको इन प्लेटफॉर्म्स पर ऐड बहुत ही कम देखने को मिलेंगे
2- दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इन प्लेटफार्म का यूज करके आप कहीं भी कभी भी मूवीस एंड वेब सीरीज देख सकते हो।
3- इन सभी प्लेटफार्म पर आपको कंटेंट की क्वालिटी अच्छे देखने को मिलेगी और कम पैसों में आप ज्यादा से ज्यादा मूवी देख सकते हो।
OTT platform revenue
1- नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म 1 साल में लगभग 2000 से 2500 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट कर लेती है
2- Disney प्लस हॉटस्टार 1 साल में लगभग 1200 से 1500 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट करती है
3- अमेजॉन प्राइम 1 साल में लगभग 2000 से 3000 करोड़ के बीच में रेवेन्यू जनरेट करती है क्योंकि यह बहुत से लोग इस प्लेटफार्म को यूज नहीं करते हुए इसका सब्सक्रिप्शन करवाते हैं क्योंकि इसका सब्सक्रिप्शन करवाने के साथ अमेजॉन फास्ट डिलीवरी free दे रही है ।
आज हमने क्या सीखा
आज हमने इस आर्टिकल में है जाना कि इंडिया के टॉप 3 O T T प्लेटफार्म कौन से है और उनका रेवेन्यू कितना है और इन o t t platform के फायदे क्या है ।
अगर दोस्त आपको यह आर्टिकल जरा सा भी अच्छा लगा तो आप शेयर जरुर करना अपने दोस्तों के साथ। अगर दोस्तों आपको कोई प्रॉब्लम है इनकी जानकारी को लेकर या फिर हमारे साथ कुछ गलती हुई है तो अपने कमेंट बॉक्स में साझा करें।