Table of Contents
best books name in hindi
There is no friends as loyal as a book मतलब किताबों से अच्छा कोई दोस्त नहीं हो सकता बिल्कुल सच्ची बात है किताबों को पढ़ना सिर्फ पढ़ना ही नहीं होता। अपने आप में एक बातचीत है, एक कन्वर्सेशन है। हर एक book कुछ कहती हैं और एक अच्छी किताब हमें कहती नहीं बल्कि हमें सुनती भी है हमें जानने की कोशिश करती है हमें बताती है कि हम क्या है और क्या कर सकते हैं।
रीडिंग करने से अपनी नॉलेज तो बढ़ती है साथ ही हमारी communication skill बढ़ती है । इसीलिए दुनिया का सबसे बड़ा leader reader जरूर होता है। वो कहते है ना “leaders are reader“.
इसीलिए इस आर्टिकल में ऐसे 3 book for reading के बारे में बताने जा रहा हूं जिन्हें पढ़कर आपकी लाइफ में positive impact आएगा।
आपको जो यह तीन बुक बताने जा रहा हूं यह तीनों book hindi में available है।
- 1- rich dad poor dad book hindi
- 2- think and grow rich book
- 3- Bhagwat Geeta hindi
rich dad poor dad
रिच डैड पुअर डैड, यह बुक लिखी है रॉबर्ट कियोसकी ने। इन्होंने अपने इन बुक में अपने दो फादर्स के बारे में बात की है जो कि एक फादर रिच है और और एक फादर पुअर है गरीब फादर जो अपने है और अमीर फादर अपने एक करीबी दोस्त के पिता है
फादर जो कि एक तरफ मेहनत करके कमाते हैं । और फाइनेंशियल कंडीशन को ठीक करने की कोशिश करते रहते हैं। और अमीर फादर ने अपने काम करने का तरीका बदला और नए-नए आईडिया से hawaii के सबसे बड़े आदमी बन गए।
इस बुक को पढ़ने के बाद में आपको बहुत सी चीजें जानने को मिलेगी । जरूरी नहीं है कि एजुकेशन सिस्टम के हिसाब से आपकी लाइफ में सक्सेस मिलेगी। आपकी लाइफ में तरक्की होगी पैसा होगा आपका नजरिया बदलेगा। कि कैसे आप अपने mindset से ज्यादा कमा सकते हो. ज्यादा सफल हो सकते हो।
think and grow rich
एक बात बताओ सक्सेस के लिए क्या जरूरी है सोचना । अब यह नहीं कि कुछ भी सोचना, कैसा भी सोचना, किस तरह सोचना। हमेशा वह सोचो जो ज्यादा जरूरी हो । लेकिन हम से ज्यादा लोगों को यही नहीं पता कि उनको क्या सोचना है । इस बुक के राइटर इस बुक में कुछ सक्सेसफुल लोगों के नियम, कायदे, सोचने की टेक्निक, क्या सोचना क्या है, कब सोचना । यह इस book में डिस्कशन किया है। कोई भी इन नियमों को पढ़कर सक्सेस हो सकता है बस नियमों की पालना करनी पड़ती है मैं आपको एक बात और बता दूं इस बुक के राइटर ने 20 साल से ज्यादा stady की थी
Bhagwat Geeta
इस लिस्ट में जो अगला नाम है वह है भगवत गीता। भगवत गीता को मैं सिर्फ एक बुक ही नहीं बोलूंगा बल्कि अपने आप में यूनिवर्सिटी है life की कंपलेक्स से कंपलेक्स प्रॉब्लम का सलूशन सिंपल वर्ड में आपको इसके अंदर मिल जाएगा। महाभारत जब अर्जुन को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें , कैसे करें । अपनों के खिलाफ लड़ना था तो श्री कृष्णा ने जो ज्ञान उस टाइम पर दिया था
वह आपको इसके अंदर मिलेगा। भगवत गीता में लाइफ के 5 अल्टीमेट ट्रुथ के बारे में बताती है भगवान के बारे में, हमारे बारे में, इस दुनिया के बारे में ।इस दुनिया में हमारे actions के बारे में और टाइम के बारे में, जो इंसान खुद को जानना चाहता है अपनी प्रॉब्लम के कारण को समझना चाहते हैं। उनके सलूशन को समझना चाहता है मैं रिक्वेस्ट करूंगा कि वह भगवत गीता बुक पढे
यही थी वह 3 book for reading जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए । मेरे पास और भी नाम है मैं अगली article में दे सकता हूं । comment में बता देना। अगर आपको ऐसे और आर्टिकल चाहिए ।
हमने आपको इस आर्टिकल में best 3 book for reading के लिए book recommendations कि है जो आपको पढ़ने ही चाहिए।
अगर आपको किसी भी प्रकार की शंका है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट दे सकते हैं और अगर आप अपनी नॉलेज शेयर करना चाहते तो कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट kre.