s.i.s password forget kese kre ।। forget link ।। last date।। DAVV

हे दोस्तों अगर आप थर्ड ईयर में हो और आपको एक प्रॉब्लम आ रही है student information system पर पासवर्ड फॉरगेट करने की तो दोस्तों यह प्रॉब्लम basically बहुत नॉर्मल है इस प्रॉब्लम के बारे में आज हम बात करेंगे । इस आर्टिकल में की sis (student information system) password forget कैसे करें ।
इस आर्टिकल में हम निम्नलिखित बिंदुओं पर बात करेंगे-
    • sis पासवर्ड फॉरगेट कैसे करें।
    • क्या sis पासवर्ड फॉरगेट अनिवार्य है।
    • sis  कौन से year के लिए है
    • sis लास्ट date 
    • why important sis
    • sis password forgot link

sis पासवर्ड फॉरगेट कैसे करें।

step – 1 : एसआईएस पासवर्ड फॉरगेट करने के लिए सबसे पहले आपको davv एमपी ऑनलाइन पर जाना होगा
 step -2 : उसमें स्टूडेंट इनफॉरमेशन सिस्टम पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद मैं आपको को पासवर्ड फॉरगेट करने की लिंक दिखाई देगी। आपको उस लिंक पर क्लिक करना
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको इंटीग्रेटेड  यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (iums) का पेज के साथ पासवर्ड फॉरगेट पेज भी ओपन होगा।
इस पेज में आप से 4 स्टूडेंट इंफॉर्मेशन ली जाएगी जिसमें तो सबसे पहले-  यूनिवर्सिटी नेम ,
स्टूडेंट डीसी dc नंबर
स्टूडेंट  रोल नंबर एंड,
लास्ट स्टूडेंट आईडी,
step-3 : फिर आपको यह चारों डिटेल फील कर देनी है स्टूडेंट आईडी में आपके पास तीन ऑप्शन आएंगे सबसे पहले_
मोबाइल नंबर से ,
कॉलेज फीस पेमेंट id नंबर से,
एंड लास्ट बर्थडे डेट से,
 तो मैं आपको फिर refer करूंगा कि आप  birthday date से देर से ही अपना एस आई एस पासवर्ड फॉरगेट करें क्योंकि आपको याद नहीं होगा कि आपने एग्जाम फॉर्म में कौन सा नंबर फील किया था  और बर्थडे डेट वह जान ली है जो आपके मार्कशीट में है। तीन ऑप्शन भरने के बाद में और बर्थडे डेट डालने के बाद में सबमिट में क्लिक करें ab  आपके पास एक नया पेज ओपन होगा
step-4 : अब आपके सामने मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑप्शन आएगा अगर आप मोबाइल नंबर अपना पुराना वाला भूल गए तो नया डाल सकते हैं
अगर आप पुराना ही नंबर रखना चाहते हैं तो गेट otp पर क्लिक कीजिए
 गेट otp पर क्लिक करने के बाद मैं आपका रजिस्ट्रेशन नंबर पर ओटीपी चला जाएगा ओटीपी डालने के बाद में आपको एक नया विंडो ओपन होगा इस विंडो में आपको अपना नया पासवर्ड  बना सकते है । अब आप नया पासवर्ड से अपना s.i.s. अकाउंट  खोल सकते हो।

क्या sis पासवर्ड फॉरगेट अनिवार्य है।

स्टूडेंट इनफॉरमेशन सिस्टम का पासवर्ड फॉरगेट करना अनिवार्य नहीं है यह उन लोगों के लिए है जो अपना पासवर्ड भूल गए हैं या फिर किसी  कारण से आपके पासवर्ड में से लॉग इन नहीं हो रहा है तो आप नया पासवर्ड आसानी से  create कर सकते हो अन्यथा एसआईएस sis  पर पासवर्ड फॉरगेट करना जरूरी नहीं है।

sis  कौन से year के लिए है

बहुत से  स्टूडेंट को यह कंफ्यूजन है कि है sis कौन से ईयर के लिए important है  तो दोस्तों आज आपका यह सक भी हम दूर कर देते हैं की s.i.s. किन students के लिए जरूरी है ये उन  स्टूडेंट के लिए है जो अभी लास्ट ईयर में है या फिर लास्ट सेमेस्टर में है ।क्योंकि एसआईएस पर लास्ट ईयर वालों की एग्जाम ऑनलाइन या फिर एग्जाम से संबंधित जो भी नोटिफिकेशन है के द्वारा ही प्राप्त होगी।

sis last date

हे दोस्तों अभी तक आपने स्टूडेंट इनफॉरमेशन सिस्टम का पासवर्ड फॉरगेट नहीं किया है। या नहीं कर पाए तो आपको यह worry करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अभी s.i.s. पासवर्ड फॉरगेट करने की लास्ट डेट अभी नहीं आई है। हमारे अनुसार 30 सितंबर तक रहेगा और अधिक जानकारी के लिए davv mp online की वेबसाइट चेक करें।

why important sis

ए दोस्तों अगर आपने अभी तक s.i.s पर अपनी आईडी नहीं बनाई है तो बना ले। या  अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो पासवर्ड फॉरगेट कर ले। क्योंकि लास्ट ईयर वालों की एग्जाम के पेपर student information system पर ही उपलब्ध होंगे और यह एग्जाम ऑनलाइन लगेगी इस कारण  s.i.s. id बनाना और पासवर्ड फॉरगेट करना जरूरी है अगर भूल गए हो तो।

sis password forgot link

अगर आप भी अपना s.i.s पासवर्ड फॉरगेट करना चाहते हो पर आपको बड़ी कोशिशों के बाद भी एस आई एस फॉरगेट लिंक नहीं मिल रही है। तो हम उस लिंग को नीचे दे रहे हैं। इस लिंक पर क्लिक करके आप davv mponline s.i.s password forgot की साइट पर सीधे जा सकते हो,

 इस पोस्ट में क्या सीखा

हम सब ने इस पोस्ट में s.i.s password forgot kese kre  सीखा अगर दोस्तों फिर भी आपको कोई तकलीफ हो रही है s.i.s पासवर्ड फॉरगेट करने में कोई तकलीफ आ रही है  तो नीचे दिए गए कमेंट में अपना कमेंट देकर अपने प्रॉब्लम हमारे साथ साझा करें। हम आपके प्रॉब्लम की जांच पड़ताल अवश्य करेंगे और आपका रिप्लाई जरूर देंगे  अन्यथा और कोई  आपके पास जानकारी है तो आप यह जानकारी भी  कमेंट box में हमारे साथ शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment